पूर्वान्चल के गोंडा में बिजली लाइन की मौत के मामले में उप निरीक्षक सहित आठ पुलिस कर्मी सस्पेंड

पूर्वान्चल के गोंडा में बिजली लाइन की मौत के मामले में उप निरीक्षक सहित आठ पुलिस कर्मी सस्पेंड

नवाबगंज थाना में पुलिस हिरासत में विद्युत संविदाकर्मी देव नरायन की मौत के मामले में एसपी ने एक उपनिरीक्षक, एसओजी टीम के चार सिपाहियों समेत आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है | 

गोण्डा। नवाबगंज थाना में आठ सितम्बर की रात पुलिस हिरासत में विद्युत संविदाकर्मी देव नरायन की मौत के मामले में आज रविवार को एसपी ने एक उपनिरीक्षक, एसओजी टीम के चार सिपाहियों समेत आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। घटना के वक्त मौजूद रहे 10 पुलिसकर्मियों के भूमिका की जांच विवेचक को सौप है।

इसे पढ़े - Crime : बिजनौर थाना क्षेत्र में पानी भरे गड्ढे में 25 वर्षीय युवक की लाश बरामद


एसपी ने बताया कि जिन लोगों को निलंबित किया गया है, उनमें एसओजी के मुख्य आरक्षी राकेश सिंह, अरुण यादव, आदित्य पाल, अमित पाठक, सर्विस लांस सेल में तैनात उपनिरीक्षक आलोक तथा नवाबगंज थाने में तैनात मिथिलेश, धर्मेंद्र और मनोज को सस्पेंड किया गया है। एसपी ने इन सभी की भूमिका की जांच के निर्देश दिए गए हैं।

 बता दें है कि नवाबगंज थाना क्षेत्र में आठ सितम्बर की रात जैतपुर चौहानपुरवा निवासी राजेश चौहान की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जांच की। इसी मामले में पूछताछ के लिए माझाराठ के बिजली विभाग में संविदा पर तैनात कर्मी देव नरायन को 14 सितम्बर की दोपहर थाने में पूछताछ के लिए बुलाया।लेकिन पुलिस हिरासत में उसकी मौत हो गई थी। मृतक के पिता रामवचन यादव ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया था। उस दिन थाने में हंगामा भी हुआ था।

वहीं, पुलिस की बर्बरता की कहानी राजधानी तक पहुंचने के बाद शनिवार को सपा का एक प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिजनों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद दिए जाने का भरोसा दिलाया था। उधर, दोषी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच तथा दोबारा पोस्टमार्टम कराए जाने को लेकर पीड़ित परिजन लगातार डीएम-एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं। अधिकारियों द्वारा परिजनों को पूरा आश्वासन दिया जा रहा है कि देर लग सकती है पर न्याय जरूर मिलेगा।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.