Crime : बिजनौर थाना क्षेत्र में पानी भरे गड्ढे में 25 वर्षीय युवक की लाश बरामद

Crime : बिजनौर थाना क्षेत्र में पानी भरे गड्ढे में 25 वर्षीय युवक की लाश बरामद

 बिजनौर थाना क्षेत्र में पानी भरे गड्ढे में 25 वर्षीय युवक की लाश मिली है | मृतक की पत्नी का आरोप है कि पति की हत्या कर उसके शव को गड्ढे में फेंका गया | 

लखनऊ। राजधानी के बिजनौर थाना क्षेत्र में रविवार को पानी भरे गड्ढे में एक 25 वर्षीय युवक की लाश मिली। इस मामले में पुलिस का कहना है कि उसकी मौत मार्ग दुर्घटना में हुई है, जबकि परिवार के लोग इसे हत्या कर लाश को फेंके जाने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दया है और  मामले की जांच शुरू कर दी है।

खबर है कि बिजनौर के गढ़ी मवैया गांव के बाहर सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में रविवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की पहचान पुलिस ने कल्ली पश्चिम गांव निवासी अतुल रावत के रूप में की है। जब घटना की जानकारी पर मृतक की पत्नी विधि व अन्य को हुयी तब वे घटना स्थल पर पहुंचे। पत्नी का आरोप है कि पति की हत्याकर उसके शव को गड्ढे में फेंका गया है। पत्नी ने पूरे मामले की जांच की मांग की है।

इधर, थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल की जांच से यह प्रतीत हो रहा है कि युवक की मौत सड़क हादसे में हुई है। परिवार ने जो आरोप लगाया उसे भी दरकिनार नहीं किया जा सकता है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.