सकलडीहा सीओ ने पर्वों के मद्देनजर ग्राम प्रधानों संग की बैठक, मांगा सहयोग

सकलडीहा सीओ ने पर्वों के मद्देनजर ग्राम प्रधानों संग की बैठक, मांगा सहयोग

नवागत सीओ राजेश कुमार राय ने ग्राम प्रधानों संग बैठक कर परिचय प्राप्त करते हुए विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की और पर्वों के मद्देनजर शांति व्यवस्था को लेकर सहयोग मांगा |  

ग्राम प्रधानों संग बैठक 
सकलडीहा, चंदौली। स्थानीय कोतवाली परिसर में बुधवार को नवागत सीओ राजेश कुमार राय ने ग्राम प्रधानों संग बैठक कर परिचय प्राप्त करते हुए विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की और सहयोग मांगा |  

इस दौरान सीओ ने आगामी पर्व व त्योहारों पर पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील किया। ग्राम प्रधानों ने भी पुलिस प्रशासन के सहयोग की बात कही।बैठक में सीओ ने कहा कि आगामी पर्व जितिया, दुर्गा पूजा व दशहरा नजदीक है और इसकी तैयारियां शुरू हो गयी हैं।  विभिन्न स्थानों पर पंडाल की स्थापना होनी है। 

 कस्बा सहित ग्राम सभाओं में श्रद्धालुओं द्वारा माँ दुर्गा की आराधना की जाएगी और जिसको सकुशक सम्पन्न कराना हम सबकी जिम्मेदारी बनती है।इसमें किसी प्रकार की समस्या न आने पाये और इसके लिए अभी से सजग रहने की जरूरत है। साथ ही अवांछनीय तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई शुरू करने के निर्देश सकलडीहा कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा को दिया। इस मामले में ग्राम प्रधानों ने पूर्ण सहयोग की बात कही। 

इस मौके पर बैठक में कोतवाली प्रभारी के अलावा मनोज सिंह। शिवकुमार गिरी, मोहन प्रसाद, प्रधान संघ अध्यक्ष जेपी चौहान,अमित सिंह,बिहारी यादव,पप्पू खरवार,राजेश सेठ,नवनीत सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram