सकलडीहा के नागेपुर ग्राम सभा में ग्रामवासियों ने SDM एवं तहसीलदार के सामने प्रदर्शन करने को मजबूर हो गए। तहसीलदार तत्काल मौके पहुंच आवश्यक दिशा निर्देश दिए|
![]() |
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन |
सकलडीहा, चंदौली। विकास खंड सकलडीहा के नागेपुर ग्राम सभा में आज बुधवार को अचानक काफी हो हल्ला मचा और ग्रामवासियों ने उप जिला अधिकारी एवं तहसीलदार के सामने प्रदर्शन करने को मजबूर हो गए। मामला स्वच्छता अभियान से जुड़ा हुआ था
तहसील सकलडीहा से सटा नागेपुर ग्राम सभा के प्रधान चंदा देवी के पति ने गांव में मुख्य नाली का साफ सफाई का कार्य करा रहे थे, सफाई कर्मियों ने नाली का कचरा राजपति यादव के घर के सामने रास्ते एवं गली में बिखेर दिया। जहां आने जाने में ग्रामीणों को पहले से ही परेशानी हो रही थी, इस कीचड़ से और बुरा हाल हो गया।
इसकी शिकायत मौके पर प्रधान पति सुरेंद्र यादव से ग्रामवासियों ने कीचड़ हटाने के लिए निवेदन किया। इस बात पर सुरेंद्र यादव वह उनके भतीजे ने भद्दी भद्दी गालियां देनी शुरू कर दी। जातिसूचक गालियां दी और तपाक से कहा इस गली को मैं नहीं बनाऊंगा तुम लोगों ने वोट नहीं दिया है। प्रधान पति की ऐसी भाषा का प्रयोग करते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए।
सैकड़ों की संख्या में महिला,पुरुष, बच्चे सभी पूर्व प्रधान भोला राजभर के नेतृत्व में ब्लॉक सकलडीहा पर गए। वहां पर खंड विकास अधिकारी अरुण पांडे की उपस्थिति में एडीओ पंचायत बजरंगी पांडे को ज्ञापन सौंपा । फिर वहां से गुस्साए ग्रामीणों ने तहसील सकलडीहा में उप जिला अधिकारी सकलडीहा के कार्यालय पर जमकर हो हल्ला मचाना शुरू किया ।
एसडीएम सकलडीहा की अनुपस्थिति में तहसीलदार सकलडीहा ने मौके की स्थिति को देखते हुए तत्काल स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे । तहसीलदार सतीश कुमार के मौके पर पहुंचने पर ग्रामीणों की सूचना सही पाई गई। जिस पर तहसीलदार सतीश कुमार ने खंड विकास अधिकारी से बात कर गली को ऊंचा कराने का कार्य योजना बनाने के लिए तत्काल कहा और नाली की साफ साफ सफाई करके कीचड़ जो गली में डाला जा रहा है उसको साफ सफाई कराये। और सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाएं।
इस बाबत पीड़ित पूर्व प्रधान भोला राजभर ने बताया कि ग्रामीणों को भद्दी भद्दी गाली दिया गया और धमकियां भी दी गयीं। तब मजबूर होकर यह कदम उठाना पड़ा। इस मौके पर पूर्व प्रधान भोला राजभर बिगाड़ू राजभर मनु यादव लोकनाथ पिंटू सूरज कल्लू यादव राम सिंह यादव मुखराम राजभर मुलायम सियाराम यादव हीरावती चमेली उषा शांति बबीता निर्मला इत्यादि सैकड़ों लोग मौजूद थे।