संगठित होने पर ही बनेगी साहू समाज की पहचान : डा. रमाशंकर गुप्ता

संगठित होने पर ही बनेगी साहू समाज की पहचान : डा. रमाशंकर गुप्ता

Sahu Samaj Meeting: कमालपुर कस्बा में शिवांश हॉस्पिटल में साहू समाज की बैठक में डॉ. रमाशंकर गुप्ता ने एकजुटता पर बल दिया | 

बैठक में उपस्थित साहू समाज के लोग,फोटो - PNP

👉साहू समाज की बैठक में संगठित होने पर हुआ विचार 

By - दिवाकर राय / धीना, चंदौली | कमालपुर कस्बा में स्थापित शिवांश हॉस्पिटल में साहू समाज की बैठक डॉ. रमाशंकर गुप्ता की अध्यक्षता मेँ सम्पन्न हुई | जिसमें दोनों विकास खंड धानापुर और बरहनी क्षेत्र के गांव के साहू समाज के लोगों ने भाग लिया | 


बैठक के विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश साहू विकास खंड बरहनी ग्राम परेवा निवासी रहे, अध्यक्षता डा रमाशंकर गुप्ता ने की | वक्ताओं की कड़ी में अर्जुन साहू महुरा निवासी ने कहा कि जिस तरह समाज मेँ अन्य जातियों के लोग संगठित हैं, ठीक उसी प्रकार हमें भी संगठित होना है, हम यह नहीं कह रहे हैं कि हम संगठित नहीं हैं पर जितना चाहिए उतना हम संगठित नहीं हैं |


श्री कांत साहू /गोपाल साहू ने कहा कि साहू समाज को जगाना होगा प्रत्येक गाँव मेँ साहू समाज के जिम्मेदार व्यक्ति को जिम्मेदारी दिया जाय | विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश साहू ने कहा कि सबसे पहले हमें संगठित होना है तब संगठन बनाना है | हम साहू समाज के लोगों की संख्या कम नहीं है, पर हम तितर बितर हैं इसलिए हम राजनैतिक दृष्टि से उपेक्षित हैं हमारा वोट भी किसी समाज से कम नहीं है |


अपने अध्यक्षयीय सम्बोधन मेँ डाक्टर रमाशंकर गुप्ता ने कहा कि समय आ गया है जागिये संगठित होइए और साहू समाज के प्रति समर्पित होइए संगठित रहेंगे तभी आप की पहचान होगी संगठित से ही राजनितिक भागीदारी होगी आज आप दूसरे के दरवाजे जाकर दरवाजा खटखट| रहे हैं, साहू समाज के लोग आप ऐसा संगठित होइए कि कल वह व्यक्ति आपके दरवाजे आकर आपका दरवाजा खटखटायें  | समाज मेँ जिसको हम कभी सोचे नहीं थे, आज समाज को संगठित करके अपनी भागीदारी निभा रहे हैं |


बैठक में  दीनदयाल साहू, मोनू साहू, अच्छे लाल साहू बबलू साहू, नौरंग साहू, आशीष साहू, लालता साहू, राकेश साहू, सुदामा साहू, ओमप्रकाश साहू अरुण कुमार साहू, विजय साहू, गणेश कुमार साहू, विनय साहू, बच्चन साहू, लड्डू साहू, संजय साहू इत्यादि लोग बैठक में  उपस्थित रहे |


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.