अखिलेश यादव से नाता तोड़कर मुस्लिम समाज तलाश करें नया रास्ता , अरुन राजभर ने बोला हमला

अखिलेश यादव से नाता तोड़कर मुस्लिम समाज तलाश करें नया रास्ता , अरुन राजभर ने बोला हमला

SBSP के राष्ट्रीय महासचिव अरुन राजभर ने Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला | कहा-मुस्लिम समाज, अखिलेश यादव से नाता तोड़कर नया रास्ता तलाश करे | 

अरुन राजभर ने बोला हमला 
लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुन राजभर ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर मंगलवार को बड़ा हमला बोला। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अब यादव समाज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अध्यक्ष शिवपाल यादव व राष्ट्रीय परिवर्तन दल के अध्यक्ष डीपी यादव के साथ जाने का दावा किया है। ऐसे में मुस्लिम भाइयों को अपने लिए विचार कर सपा से नाता तोड़कर  उन्हें 2024 लोकसभा चुनाव में अपने लिए नया रास्ता तलाशने की बात कही है।



सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुन राजभर ने अपने आधिकारिक ट्वीटर से पोस्ट कर अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि ‘कुछ यादव समाज शिवपाल यादव लेकर चले जायेंगे। और बचा जो, अब उसको डीपी यादव लेकर चले जायेंगे। ’ सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव ने नसीहत देते हुए कहा है कि ऐसे में मुसलमान भाइयों ‘आप भी करो विचार, नहीं मिलेगा सपा में आपको इंसाफ। सपा सुप्रीमो पर नौरत्नों ने कब्जा कर रखा है।’ अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि ‘अब अपने गढ़ से 2024 आते-आते साफ हो जाएंगे और उनका कोई साथ नहीं देगा।’



अरुन राजभर के इस ट्वीट के बाद ट्वीटर व सोशल मीडिया में सपा और यादव समाज की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आ रही है। अखिलेश समर्थक सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर व राष्ट्रीय महासचिव अरुन राजभर पर तरह-तरह के आरोप लगाते हुए पोस्ट कर रहे हैं। 



सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.