एमएलसी चुनाव (MLC Election ) की तैयारियों में जुटी बीजेपी , ताबड़तोड़ बैठकें शुरू

एमएलसी चुनाव (MLC Election ) की तैयारियों में जुटी बीजेपी , ताबड़तोड़ बैठकें शुरू

बीजेपी ने निकाय चुनाव के साथ ही स्नातक विधान परिषद चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से लगी हुयी है| स्नातक चुनाव के लिए बैठकों का दौर भी जारी है| 

लखनऊ।  बीजेपी ने निकाय चुनाव के साथ ही स्नातक विधान परिषद चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से लगी हुयी है। स्नातक चुनाव के लिए बैठकों का दौर भी  जारी है। आज बरेली-मुरादाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मुरादाबाद मण्डल की बैठक हो रही है। 


बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह मुरादाबाद पहुंच चुके हैं। प्रदेश अध्यक्ष का आज बिजनौर में भी कार्यक्रम तय है।


भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हिमांशू दुबे ने बताया कि बरेली मण्डल की बैठक आगामी 28 सितम्बर को होगी। जबकि गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के तहत अयोध्या मण्डल की बैठक 29 सितम्बर व गोरखपुर मण्डल की बैठक 30 सितम्बर को आयोजित की जाएगी । इसके अलावा इलाहाबाद-झांसी निर्वाचन क्षेत्र की प्रयागराज मण्डल की बैठक 28 सितम्बर को होगी। बांदा की बैठक 29 व झांसी की बैठक 30 सितम्बर को सुनिश्चित है।


इन जगहों पर होने वाली बैठकों में विधान परिषद की शिक्षक व स्नातक निर्वाचन की तैयारी बैठकों में संभावित प्रत्याशियों व उस क्षेत्र से संबंधित प्रदेश सरकार के मंत्रियों को बुलाया गया है। भाजपा ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वह मतदाता बनवाने में सहयोग करें।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.