जनपद के धीना थाना क्षेत्र के सिलौटा चकियवा गांव के सिवान में मृत अवस्था में नवजात शिशु का शव पाए जाने के बाद सनसनी फ़ैल गयी।
![]() |
मृत अवस्था में नवजात शिशु का शव |
कमालपुर, चंदौली । जनपद के धीना थाना क्षेत्र के सिलौटा चकियवा गांव के सिवान में मृत अवस्था में नवजात शिशु का शव पाए जाने के बाद सनसनी फ़ैल गयी। माधोपुर गांव में गुरुवार के देर शाम सिंटू सिंह पुत्र लछिमन सिंह के खेत मे खून से लथपथ नवजात शिशु बालिका का शव मिला।
ग्रामीण जब खेत की तरफ गए तब वे धान के खेत मे एक नवजात शिशु को देखकर सन्न रह गए। उसके अंदर कोई हलचल नहीं हो रहा था। जहाँ नवजात था, धान का पौधा गिरा हुआ था।
बताया जाता है कि गांव के किसान की अपनी खेत की तरफ जाते समय गिरे धान की तरफ नजर पड़ी तो मौके पर जाकर देखा नवजात शिशु मृतक एक झोले में थी देखते ही देखते मृतक नवजात शिशु की खबर गांव में जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी। ग्रामीण बच्चे का शव देखने के लिए घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ पहुंच गयी।
घटना की सूचना धीना पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर पहुँचे एसआई शिवबाबू यादव ने ग्रामीणों से जानकारी ली तथा आवश्यक कार्रवाई में जुट गए। नवजात बालिका के शव मिलने से क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा हो रही थी। धीना थानाध्यक्ष विपिन सिंह ने बताया की लड़की होने के चलते किसी द्वारा यह कृत्य किया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चल जाएगा की मौत पहले हुई या हत्या करके शव फेंक गया है।
इस घटना के बाद लोगों कहाँ शुरू कर दिया कि यह सब सारा खेल प्राइवेट अस्पतालों का है. अभी भी धड्ड्ले से प्राइवेट अस्पतालों में भ्रूण हत्याएं हो रही है। वहीं कुछ लोग बेटी के प्रति समाज के इस रवैये को कोसते दिखे।