उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमण्डल जिलाध्यक्ष आनंद कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गुरुवार को बीएसए से मिलकर इन समस्याओं से अवगत कराया गया |
![]() |
जिलाध्यक्ष के साथ उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कुल शिक्षक संघ समूह |
By: दिवाकर राय पत्रकार, चंदौली | उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमण्डल जिलाध्यक्ष आनंद कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गुरुवार को बीएसए से मिलकर इन समस्याओं से अवगत कराया गया।
1- नौगढ़ ब्लॉक के चयन वेतनमान को शीघ्र निस्तारित किए जाने का अनुरोध किया कि धीरे धीरे दो साल हो गए है और केवल एक ब्लॉक का चयन वेतनमान रुका रहना खेद जनक है । इस प्रकरण को शीघ्र निस्तारित किए जाने का बीएसए ने आश्वासन दिया है ।2-सुजाबाद (ब्लॉक नियामताबाद) में कार्यरत अध्यापक की समस्या बताए जाने पर उसे तुरंत निस्तारित करने की बात कही ।3- त्रुटिपूर्ण आदेशों के कारण लंबित वेतन अवरुद्ध होने पर ध्यान आकृष्ट कराए जाने पर श्रीमान जी द्वारा जल्द जी संशोधित आदेश जारी करने का भरोसा दिया गया है।
इसके पूर्व संगठन के पदाधिकारियों की बैठक जिलाध्यक्ष आनंद कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्व प्रथम संगठन के एक आधार स्तंभ नंद कुमार शर्मा जी को राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त होने पर हर्ष व्यक्त किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि संगठन को मजबूत करना है तो सभी पदाधिकारी शिक्षकों से संपर्क करें और अधिक से अधिक शिक्षकों को अपने साथ जोड़े । सभा में शिक्षक हितों से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रखते हुए जिला महामंत्री सुनील कुमार सिंह ने कहा कि संगठन शिक्षकों के एक नही अनेक कार्य करा रही है और आगे भी यह कार्य जारी रहेगा । संगठन निःशुल्क कार्य कराने का दावा करती है और इस पर खरा उतरती है ।
कोष की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए जिला कोषाध्यक्ष शशि कांत गुप्त ने कहा कि प्रदेशीय इकाई से कोटा मनी जमा करने हेतु निर्देश जारी हो रहे हैं। सभी ब्लॉक इकाई अपने अपने स्तर से इसमें सहयोग प्रदान करें । अध्यापक साथियों को ग्रेच्युटी विकल्प पत्र भरने हेतु जागरूक किया जाए ,यदि कहीं दिक्कत हो तो संबंधित BEO से बात कर उसका निस्तारण कराया जाए । यह कार्य चकिया , बरहनी ,धानापुर, शहाबगंज से बहुत अच्छे तरीके से हो रहा है ।
सभा में ऊर्जा संचारित करते हुए जिला संगठन मंत्री अजय सिंह ने कहा कि संगठन को मजबूत करके ही हम आप मजबूती प्राप्त कर सकते हैं आप का लक्ष्य संगठन की मजबूती होना चाहिए । इसी एक को साधने से सब साध लिया जाएगा । संगठन की प्रचार प्रसार पर बल देते हुए जिलामिडिया प्रभारी बलराम पाठक ने कहा कि आज कल सोशल मीडिया का समय है जिससे पल भर में सूचनाएं तीव्रता से एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच जा रही है ।
सभी लोग जागरूक बनिए और संगठन की सूचनाओं को अन्य मंचों , ग्रुपों में प्रचारित प्रसारित करते रहें । जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार मौर्य ने इस बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि विगत दिनों हमारे प्रदेशीय इकाई द्वारा सामूहिक बीमा कटौती पर उचित मंचों पर अपनी बात रखकर इस समस्या का हल कराया जो कबीले तारीफ है ।
सभा में ब्लॉक अध्यक्ष सदर अजीत सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष धानापुर मंगल देव शर्मा, मनोज कुमार सिंह ब्लॉक अध्यक्ष सकलडीहा, संजय कुमार मंत्री बरहनी,संतोष त्रिपाठी ब्लॉक अध्यक्ष शहाबगंज इत्यादि ने भी अपने विचार प्रकट किए और संगठन को मजबूत करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर सर्व श्री दीनबंधु उपाध्याय,वीरेंद्र वर्मा,कपिल देव , धनंजय सिंह, सरोज उपाध्याय, विनोद जी, संतोष कुमार, मनीष सिंह, मनीष यादव, अरविंद कुमार, विंध्याचल ,इत्यादि लोग भी बैठक में उपस्थित रहें ।