Dheena Thana News : शांति समिति की बैठक में सीओ सकलडीहा राजेश कुमार राय ने कहा कि सभी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाना जरूरी है |
![]() |
शांति समिति की बैठक को सम्बोधित करते सीओ राजेश कुमार राय। |
कमालपुर बाजार में सुरक्षा समिति बनाना नितांत जरूरी है।इसके लिए पहल कर सुरक्षा समिति बनाने का काम किया जाएगा। दुर्गापूजा, दशहरा त्यौहार पर अराजक तत्वों पर विभाग निगरानी कर रही है। दशहरा मेला के दिन कमेटी वालेंटियर बनाने का काम करें। इससे मेला को शांति पूर्ण सम्पन्न कराने में काफी सहूलियत हो जाती है। यदि आपको कोई अराजक तत्व दिखे तो तत्काल उसकी सूचना पुलिस को देने का काम करें।इससे अराजकता फैलने से पहले ही लगाम लगाया जा सकता है।
इस मौके पर चौकी प्रभारी सुग्रीव गुप्ता, शंकर गुप्ता, दयाराम यादव, दिवाकर राय, मनोज अग्रहरि, शिवजी वर्मा, दिलशेर अहमद, अशोक मौर्या, इमरान अली, पुमपुम दुबे, त्रिलोकी नाथ जायसवाल, राजू अग्रहरि, दिलीप त्रिशूलिया, खखनु अग्रहरि, गोपाल गुप्ता आदि रहे।