बसपा प्रमुख मायावती ने सपा के पैदल मार्च को लेकर समर्थन दिया है। कल सपा मुखिया अखिलेश यादव् के पैदल मार्च को पुलिस द्वारा रोकने पर बीजेपी सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया है |
![]() |
बसपा प्रमुख मायावती |
लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने सपा के पैदल मार्च को लेकर समर्थन दिया है। कल सपा मुखिया अखिलेश यादव् के पैदल मार्च को पुलिस द्वारा रोकने पर बीजेपी सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया है।
उन्होंने लिखा, "विपक्षी पार्टियों को सरकार की जन-विरोधी नीतियों व उसकी निरंकुशता और जुल्म-ज्यादती आदि को लेकर धरना-प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं देना, बीजेपी सरकार की नई तानाशाही प्रवृति हो गई है। साथ ही, बात-बात पर मुकदमे व लोगों की गिरफ्तारी और विरोध को कुचलने की बनी सरकारी धारणा अति-घातक। "
इसी क्रम में " इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा फीस में एकमुश्त भारी वृद्धि करने के विरोध में छात्रों के आन्दोलन को जिस प्रकार कुचलने का प्रयास जारी है वह अनुचित व निन्दनीय। यूपी सरकार अपनी निरंकुशता को त्याग कर छात्रों की वाजिब माँगों पर सहानुभतिपूर्वक विचार करे, बीएसपी की माँग।"
उन्होंने आगे लिखा कि "महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, बदहाल सड़क, शिक्ष , स्वास्थ्य व कानून व्यवस्था, आदि के प्रति यूपी सरकार की लापरवाही के विरुद्ध धरना प्रदर्शन नहीं करने देने, उन पर दमन चक्र के पहले भाजपा जरूर सोचे कि विधान भवन क सामने बात बात प् सड़क जैम करके आमजन जीवन ठप करने का उनका क्रूर इतिहास है।"