राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह शक्ति ने कहा कि यदि पत्रकारिता सकारात्मक सोच से होगी तो, उसके अच्छे नतीजे होंगे |
रापसंभा चंदौली इकाई की बैठक में मौजूद पत्रकार, PHOTO- PNP |
By - दिवाकर राय, धीना /चंदौली। राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह शक्ति ने कहा कि यदि पत्रकारिता सकारात्मक सोच से होगी तो, उसके अच्छे नतीजे होंगे। नाकारात्मक सोच के नतीजे ठीक नहीं होते हैं।आलोचना होनी चाहिए लेकिन वह भी सकारात्मक हो।पत्रकारों में इंसानियत, अनुशासन, सहनशीलता एवं संवेदनशीलता होनी चाहिए।
Also Read: पत्रकारों की सुरक्षा ही संगठन का उद्देश्य : धीरेंद्र
वे सोमवार को खगवल स्थित बीके आईटीआई परिसर में आयोजित बैठक में विचार व्यक्त कर थे। श्री सिंह ने कहा कि जिस तरह साहित्य के लिए साधना करनी पड़ती है,उसी तरह पत्रकारिता के लिये भी मेहनत करनी पड़ती है। उन्होंने संगठन के पत्रकारों से अपेक्षा की कि वे गणेश शंकर विद्यार्थी के जीवन से प्रेरणा लेकर पत्रकारिता करें।
जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि जहां चार बर्तन होते है, उसमें कभी न कभी टकराव हो ही जाता है,लेकिन मतभेद होना चाहिए, मन भेद नहीं होना चाहिए।जिला प्रभारी डॉ अशोक मिश्रा ने कहा कि मीडिया का अपना एक महत्व है।उन्होंने वरिष्ठ पत्रकारों से अपेक्षा की कि वह नये पत्रकारों को पत्रकारिता की सही राह दिखायेंगें ।
बैठक में अनिल सिंह, अनिल कुमार गुप्ता, अलीमुद्दीन वारसी, पवन कुमार सर्राफ, संजय दिनकर, सुजीत कुमार यादव, अमित आनन्द कुशवाहा, कमलेश सिंह, परमानंद चौधरी, लॉरेंस सिंह, रमाशंकर तिवारी, रोहित पांडेय, अवधेश तिवारी, जमील खान, अश्वनी सिंह, जलील अंसारी, सेनापति मौर्य, अंजनी सिंह, जे पी रावत आदि लोग मौजूद रहे। संचालन राममनोहर तिवारी व अध्यक्षता अरविन्द कुमार ने किया।