Sakaldiha News : ग्राम सभा नागेपुर में एक पुश्तैनी कच्चा मकान बारिश की मार नहीं झेल नहीं पाया और झमाझम बारिश में भरभरा कर गिर गया |
पुश्तैनी कच्चा मकान बारिश की मार |
सकलडीहा, चंदौली । ग्राम सभा नागेपुर में एक पुश्तैनी कच्चा मकान बारिश की मार नहीं झेल नहीं पाया और झमाझम बारिश में भरभरा कर गिर गया। उस समय गनीमत यह रही कि वहां पर मौजूद लोग पहले ही वहां से अन्यत्र जगह पर जा चुके थे, नहीं तो बड़ा हादसा होना तय था।
Also Read :
दरअसल, यह मामला नागेपुर निवासी अविनाश कुमार राय पुत्र शिवराय ग्राम सभा सकलडीहा कोतवाली के अधीन आता है। जब शाम को बारिश होते ही उस मकान में दरारें पड़ने लगी थी, जबकि उसी मकान में खाना बनाने की तैयारी चल रही थी। घर की महिलाएं खाना बनाने में व्यस्त थी और तभी कर कराहट की आवाजें आने पर सभी लोग सारा सामान लेकर बाहर निकलने लगे।उसी दौरान बड़ी जोर की आवाज के साथ मकान भरभरा कर जमींदोज हो गया।
मकान गिरने की आवाज आते ही गांव के कुछ लोग वहां दौड़कर पहुंचे।जबकि पानी भी काफी तेज पड़ रहा था। गनीमत यह रही कि समय रहते ही सभी लोग मकान से बाहर निकल गए थे।नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। इसकी सूचना राजस्व विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है। राजस्व विभाग के अधिकारी ने कहा कि निरीक्षण करके के बाद गरीब परिवार को सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि प्रदान कर दी जाएगी।