मैजिक पर लदे हुए दो पशुओं के साथ पशु तस्कर धराये

मैजिक पर लदे हुए दो पशुओं के साथ पशु तस्कर धराये

Sakaldiha News | आज सुबह 8:00 बजे मैजिक पर लदे हुए दो पशुओं के साथ पशु तस्करों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर कोतवाली पर लाया गया |  

मैजिक पर लदे हुए दो पशुओं के साथ पशु तस्कर

👉लोकल पुलिस की तत्परता के बाद भी पशु तस्करों में खौफ नहीं 

सकलडीहा / चंदौली। लोकल पुलिस की तत्परता के बाद भी पशु तस्करों में खौफ नहीं हो पा रहा है। आज सुबह 8:00 बजे मैजिक पर लदे हुए दो पशुओं के साथ पशु तस्करों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर कोतवाली पर लाया गया। 


बता दें कि चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार व क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय की अध्यक्षता में कोतवाली पुलिस लगातार दोषियों , वारंटी अभियुक्तों के साथ-साथ पशु तस्करों पर लगाम लगाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। जहां आज सुबह कोतवाली निरीक्षक विनोद मिश्रा के साथ पुलिसकर्मी गश्त पर निकले हुए थे। 


वहीं मैजिक गाड़ी पर लगे हुए 2 पशुओं को देखने पर रुकने का इशारा किया गया जिस पर वैध कागजात ना होने कारण पशु तस्कर गाड़ी से भागने लगे।  जिस पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर दो  गोवंश समेत मैजिक गाड़ी के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कोतवाली पर ले आई और दोनों पशुओं को गाड़ी से उतारकर सुरक्षित स्थान पर बांध दिया।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.