Raju Srivastav News | कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) का बुधवार को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया, वे 25 दिसंबर 2022 को पूरे 59 साल के हो जाते |
![]() |
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav Died) |
नयी दिल्ली। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav Died) का बुधवार को दिल्ली एम्स में स्वर्गवास हो गया। वे बीते 41 दिनों से दिल्ली एम्स में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था। उनका 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करने के दौरान राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक (Heart Attack) आया था। जिसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली (Delhi) के एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया ।
बता दें कि देश के मशहूर कॉमेडियन (Comedian) का जन्म उत्तर प्रदेश स्थित कानपुर (Kanpur) में 25 दिसंबर 1963 को हुआ था। राजू श्रीवास्तव का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। उनके पिता रमेश चंद्र श्रीवास्तव को बलाई काका के नाम से भी जाना जाता था।
वहीं उनकी मां का नाम सरस्वती श्रीवास्तव है। बचपन से ही राजू श्रीवास्तव एक अच्छे मिमिक थे, इस हुनर के चलते वे बचपन से ही कॉमेडियन बनना चाहते थे। शुरूआत में तो उन्होंने कई फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाएं निभाई, लेकिन उन्हें अपनी पहचान कॉमेडी शो में मिली।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter. 👉 Instagram 👉 Teligram.