वाराणसी के ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस के निर्णय पर पुलिस दिखी मुस्तैद

वाराणसी के ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस के निर्णय पर पुलिस दिखी मुस्तैद

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वाराणसी जिला जज की अदालत में ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस की सुनवाई कर फैसला के मद्देनजर जनपद में प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखी |

 जनपद में प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद

सकलडीहा,  चंदौली। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वाराणसी जिला जज की अदालत में ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस की सुनवाई कर फैसला के मद्देनजर जनपद में प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखी। 

Also Read : 


इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राजेश कुमार राय अपने पूरे दल -बल के साथ लगातार क्षेत्र में मार्च करते नजर आए। क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में कस्बा सकलडीहा, सघन तिराहा, मनिहरा, इटवा, बलारपुर, बरठी, इत्यादि कई गांवों में शांति बनाए रखने एवं किसी भी अनहोनी की आशंका को लेकर पूरी तरह अलर्ट रहे।

पुलिस अधिकारी राजेश कुमार राय ने बताया कि क्षेत्र में ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी केस को लेकर किसी भी अनहोनी पर पूरी मुस्तैदी के साथ हम तैयार हैं। मार्च के दौरान प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, हल्का दरोगा महफूज अहमद, मनोज सिंह के साथ अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.