किसान सुरेश यादव, बुल्लू यादव, खरुल्ला,योगेंद्र यादव, देवेंद्र यादव सहित अन्य का कहना है कि सैयदराजा विधानसभा के सोनहुली माइनर में टेल तक पानी नहीं पहुंचने से किसानों की फसल सूखने के कगार पर है |
![]() |
पानी के अभाव में सूखी पड़ी सोनहुली माइनर-फोटो-PNP |
इस माइनर में कभी भी टेल तक पानी नहीं पहुंचता है। किसान अपनी फसल लगाकर हर वर्ष पानी के अभाव में सूख जाने का दंश झेलते है। किसानों ने कहा की माइनर केवल दिखावा स्वरूप हो गयी है। माइनर से पानी किसानों को मिलता तो किसान माला माल हो जाते। मगर, पानी नहीं मिलने से हर वर्ष 500 एकड़ भूमि में किसानों की फसल सूखकर बर्बाद हो जाती है।
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा केवल माइनर की सफाई हर वर्ष करवा दी जाती है । लेकिन, पानी आया की नहीं इसका कभी निरीक्षण नहीं किया गया। इस माइनर में पानी की समस्या को लेकर हर वर्ष किसान आंदोलन करते हैं, लेकिन आंदोलन के बाद भी सफलता नहीं मिलती है । यह समस्या दर्शाती है कि सरकार और जनप्रतिनिधि किसान व खेती को लेकर कितने गंभीर हैं।