किसानों ने कृषि अनदेखी करने वाली भाजपा सरकार के लिए लडा़ई तेज करने का निर्णय लिया है|शिकारगंज में पोखरे पर किसानों की आयोजित जनचौपाल में बोलते हुए वक्ताओं ने कही|
● बंधीं की भरमार होने के बाद भी पानी के अभाव में नहीं होती किसानों के खेतों की सिंचाई
शिकारगंज / चकिया। सरकार की गलत सिंचाई नीति का परिणाम है कि बंधीं की भरमार होने के बाद भी चोविसहा- शिकारगंज के किसानों की खेतों में पानी के अभाव में फसलों की सिंचाई नहीं होती हैं। किसानों ने कृषि अनदेखी करने वाली भाजपा सरकार के लिए लडा़ई तेज करने का निर्णय लिया है। उक्त बातें शिकारगंज में पोखरे पर किसानों की आयोजित जनचौपाल में बोलते हुए वक्ताओं ने कही।
किसानों की जन चौपाल में किसान नेताओं ने कहा कि अगर अतरसुघवा में भोका कट कर पानी भोकाबंधी में गिरा दिया जाए तो यहाँ के किसानों की खेती करने के लिए प्रयाप्त पानी मिल जाए। लेकिन, इस सवाल पर सरकार व सिंचाई विभाग कोई पहल नहीं ले रहा है।
वहीं हर सरकार में जलकूप योजना के तहत टयूबेल लगाने के लिए आता हैं, लेकिन तेजतर्रार व बाहुबली जनप्रतिनिधि इस योजना का लाभ अपने क्षेत्र में ले जाते हैं और यह इलाका इससे बंचित रह जाता हैं, इसलिए किसान इस योजना को भी इस क्षेत्र में लाने की लड़ाई लगेंगे।
बंधियों का मछली का ठेका रद्द होने की मांग उठाते हुए किसान नेताओं ने कहा कि किसानों की खेतों के लिए पानी की जरूरत नहीं होती हैं, तब पानी बंधींओं से वहां दिया जाता हैं क्योंकि मछली ठेकेदार को मछली मारना रहता हैं और जब पानी की जरूरत किसानों की रहती हैं तब पानी निकालने नहीं दिया जाता हैं।
भोका बंधीं को बंधा का दर्जा देने की लड़ाई भी किसान लड़ेंगे!
किसान नेताओं ने कहा कि खासकर भाजपा सरकार किसानों की खेती को चौपट कर किसानों को मजबूर कर रहीं हैं कि आप कारपोरेट घराने को खेतों को सौंप दे। इसी योजना के तहत सरकार ने तीन किसान विरोधी बिल लायी थी जिसको किसानों ने आंदोलन के बल पर एक हद तक वापस करने पर बाध्य कर दिया।
किसानों के बीच किसान नेताओं ने मांग उठाया कि सरकार तत्काल सूखा राहत योजना की घोषणा हो और सभी तरह की बसूली पर रोक लगे। भारी बरसात में भी किसानों की महापंचायत के बीच पूर्व सांसद रामकिशन यादव, किसान आंदोलन के अनुभवी और हर समय किसानों के सवालों पर चिंतित रहने वाले पूर्व चकिया ब्लॉक प्रमुख बच्चन सिंह, राम आधार जोसेफ, मजदूर किसान मंच के नेता अजय राय, किसान यूनियन के दीनानाथ श्रीवास्तव, विरेंद्र पाल, देशराज सिंह, सत्यप्रकाश पाण्डेय,किसान नेता राम प्रवेश यादव, बब्वन यादव, सुरेन्द्र चौहान, महमूद आलम,राजेन्द्र यादव, बाढ़ु यादव, मोछु यादव ने सम्बोधित किया संचालन किसान नेता दशरथ यादव ने किया। सभा में भरत यादव, सुदामा यादव, कमलेश पति कुशवाहा, ई.अवधेश यादव, निखिल पटेल, अमर बहादुर चौहान, सरोज यादव, रूपेन्द्र चौहान, अशोक चौहान, अरविंद यादव, अमरजीत यादव, सत्यम् सोनकर सहित सैकड़ों किसान शामिल रहें।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter. 👉 Instagram 👉 Teligram.