तहसील दिवस पर मामले के निस्तारण हेतु 53 प्रार्थना पत्र पड़े थे, जिसमें चार प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया|
By: अनिल सेठ/ सकलडीहा, चंदौली। तहसील दिवस पर मामले के निस्तारण हेतु 53 प्रार्थना पत्र पड़े थे, जिसमें चार प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया| वहीं शेष प्रार्थना पत्रों को समकक्ष अधिकारियों को प्रेषित कर दिया गया है|
17 सितंबर को सकलडीहा तहसील प्रांगण में तहसील दिवस का आयोजन किया गया था, जहां आज विश्वकर्मा पूजा होने के कारण फरियादियों की भीड़ भी कम रही।
वहीं सकलडीहा एसडीएम मनोज पाठक की अध्यक्षता में तहसील दिवस पर तहसीलदार एडीओ पंचायत के साथ अन्य अधिकारी गढ़ मौजूद रहे। जहां बारी-बारी से तहसील दिवस पर पहुंचे फरियादियों की फरियाद सुनी जा रही थी। वहीं मौके पर चार प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण भी कर दिया गया, बाकी शेष प्रार्थना पत्रों को सक्षम
अधिकारों के यहां प्रेषित कर दिया गया है।