शिक्षक संकुल की मासिक बैठक व सह कार्यशाला का हुआ आयोजन

शिक्षक संकुल की मासिक बैठक व सह कार्यशाला का हुआ आयोजन

बरहनी ब्लॉक के कम्हरिया संकुल में शनिवार को आयोजित शिक्षक संकुल की मासिक बैठक व सह कार्यशाला में कई बिंदुओं को चर्चा की गयी |  

By दिवाकर राय धीना, चंदौली  | बरहनी ब्लॉक के कम्हरिया संकुल में शनिवार को आयोजित शिक्षक संकुल की मासिक बैठक व सह कार्यशाला में कई बिंदुओं को चर्चा की गयी।  

महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश, BSA चंदौली एवं BEO बरहनी के निर्देश के क्रम में संकुल कम्हरिया की  मासिक शिक्षक संकुल बैठक सह कार्यशाला का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय नूरी के प्रांगण में आयोजित किया गया।

विद्यालय संचालन का समन्वय स्थापित करते हुए प्रत्येक विद्यालय से बैठक में प्रधानाध्यापक व एक सहायक अध्यापक को प्रतिभाग करना सुनिश्चित किया गया। बैठक में एआरपी राम प्रवेश पांडे जी और सभी शिक्षक संकुल उपस्थित रहे ।


आज की शिक्षक संकुल की मासिक बैठक का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। 

बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की गयी :-
                                                      
1. स्कूल रेडिनेस प्रोग्राम पर चर्चा
2.कक्षावार क्विज पर चर्चा
3.निपुण भारत मिशन 
4.DBT संबंधित जानकारी
5.12 सप्ताह की गतिविधि
6. पुस्तकालय/ लर्निंग कार्नर की विद्यालयों में अनिवार्यता 
7.छात्रों के सीखने की प्रक्रिया में नवाचार पर चर्चा
8.समर्थ एप
9.मिशन कायाकल्प
10.TLM प्रशिक्षण
11.समस्त अभिलेखीकरण
12.राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृति परीक्षा के आवेदन, राष्ट्रीय अविष्कार अभियान कार्यक्रम और अन्य महत्वपूर्ण बिंदु पर चर्चा की गई |   
 


 तत्पश्चात बैठक में शिक्षक प्रतिनिधि यशवर्धन सिंह और संजीत भारती के द्वारा पंकज कुमार त्यागी के लिए आर्थिक सहयोग की अपील की गई।और शिक्षक संकुल मीटिंग के सफल आयोजन के लिए उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री संजय सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। 


अंततः शिक्षक संकुल की मासिक बैठक का समापन सभी शिक्षकों द्वारा अपने विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाने के संकल्प के साथ किया गया।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.