संसदीय क्षेत्र चंदौली व सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में धीना -अमड़ा मेन रोड तथा धीना स्टेशन रोड क्षतिग्रस्त होकर गड्ढों में तब्दील हो गयी है |
गड्ढों में तब्दील |
👉 दशहरा के पहले जनप्रतिनिधियों से सड़क के गड्ढों के भरने की जनता देख रही राह
By- दिवाकर राय धीना, चंदौली | संसदीय क्षेत्र चंदौली व सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में धीना -अमड़ा मेन रोड तथा धीना स्टेशन रोड क्षतिग्रस्त होकर गड्ढों में तब्दील हो गयी है | तेज बारिश में सड़क के गड्ढों मेँ पानी भर जाने से लोगों का राह चलना मुश्किल हो गया है |
दो पहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं | जनता इंटर कालेज बबुरा धीना, प्राथमिक विद्यालय, के छात्र, छात्राओं को इसी गड्ढायुक्त सड़क से होकर विद्यालय जाने में काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, इन गड्ढों में गिरकर उनके यूनिफार्म बिगड़ जा रहे हैं |धीना स्टेशन पर ट्रेन से सफर प्रतिदिन करने वाले यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है |
इतना ही नहीं हनुमान मंदिर मेँ पूजा पाठ हरिकीर्तन करने वाले श्रद्धालुओं को कीचड़ युक्त सड़क में होकर मंदिर में जाना पड़ रहा है | मंदिर में कीर्तन कर रहे श्रद्धालुओं पर उधर गुजर रहे चार पहिया वाहनों के चक्कों से गंदा पानी छिटककर श्रद्धालुओं के कपड़ो को खराब कर देरहा है | पूर्व प्रधान धीना लाल चंद बिन्द का कहना है कि चुनाव के समय जन प्रतिनिधि लम्बे चौड़े वादे करते हैं चुनाव जीत जाने के बाद समस्या को दूर करने को नहीं सोचते हैं |
![]() |
क्या कहते हैं लोग ? फोटो -PNP |
दुर्गा पूजा विजया दशमी मेला नजदीक है, धीना बाजार के अगल बगल गाँव के स्त्री, पुरुष, लड़के, लड़कियां छोटे छोटे बच्चे इस धीना बाजार मेँ दुर्गा पूजा देखने, मेला का आनंद लेने आते हैं जहाँ आयोजनहोना है मेला लगना है वहीं सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी है | राहुल यादव ने कहा कि धीना स्टेशन रोड को आर सी सी किया गया कि आवागमन मेँ सुविधा रहेगी पानी लगने पर भी खराब नहीं होगा।
मानक के अनुसार कार्य हुआ होता तो स्टेशन की सड़क क्षतिग्रस्त न हुई होती
बाबा जी, धीरज गोंड, शिवम कुमार,हरि गोंड,सरबजीत, दीपक, शैलेष, आदि गोकुल सेठ ने हाथ जोड़कर सांसद डा महेंद्र नाथ पाण्डेय भारी उद्योग मंत्री भारत सरकार, सैयदराजा विधायक सुशील सिंह , जिलाधिकारी, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का ध्यान इस धीना बाजार के मध्य हनुमान मंदिर के सामने धीना -अमड़ा रोड और धीना बाजार से जा रही धीना स्टेशन रोड के गड्ढों को दुर्गा पूजा के पूर्व तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था कराकर ठीक कराने की मांग की है ताकि दशहरा मेला, दुर्गा पूजा का पर्व सुगमता से मनाया जा सके | और साथ ही आवागमन में हो रही लोगों की परेशानी दूर हो सके | धीना बाजार वासियों, क्षेत्रीय जनता प्रतीक्षा में बैठ यह इंतजार कर रही है कि जनप्रतिनिधि ध्यान देते हैं कि नहीं |