अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिया जिला मुख्यालय पर धरना, हक के लिए संघर्ष का आवाह्न

अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिया जिला मुख्यालय पर धरना, हक के लिए संघर्ष का आवाह्न

Chandauli News | अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से चार सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया| राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम संबोधित मांग पत्र ADM के जरिए डीएम चंदौली को सौंपा गया |

ADM को ज्ञापन सौंपते शिक्षक संघ

👉 राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के नाम चार सूत्रीय मांग पत्र ADM को सौंपे, पुरानी पेंशन तत्काल लागू करने की मांग 

By- दिवाकर राय धीना/ चंदौली| अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से चार सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया। राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम संबोधित मांग पत्र ADM के जरिए डीएम चंदौली को सौंपा गया। धरनारत शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को नियमित करने आदि मांगों को रखा । 

जिला महामंत्री मनोज पांडे के नेतृत्व धरना आयोजित

अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद चंदौली के जिला महामंत्री मनोज पांडे के नेतृत्व यह धरना आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्री पांडे ने कहा कि पुरानी पेंशन सभी कर्मचारियों का अधिकार है और इसे तत्काल लागू करने की मांग की। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष चंदौली आनंद कुमार पांडे ने कहा कि सभी शिक्षक समाज को संगठित होकर आंदोलन के माध्यम से अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का काम करना चाहिए। मंच के माध्यम से उन्होंने कहा कि वे शिक्षक समाज के प्रत्येक समस्याओं के निवारण के लिए सदैव तत्पर रहने का आश्वासन दिया।

बैनर के साथ काफिला में जिला मुख्यालय जाते शिक्षक समूह

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला मीडिया प्रभारी व आदर्श शिक्षक बलराम पाठक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन मिलने तक यह संघर्ष अनवरत ही जारी रहेगा और प्रत्येक शिक्षक को इस आंदोलन को मजबूत करने के लिए सहयोग की अपील की। उन्होंने अपने संगठन के माध्यम से इस आंदोलन के लिए हर एक प्रकार के सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि उनका संगठन शिक्षक समाज के प्रत्येक पल में सहगामी है | 

 

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ जनपद चंदौली के कोषाध्यक्ष श्री शशिकांत गुप्ता ने वर्तमान समय के लिए इस आंदोलन को और मजबूत करने का आवाहन किया। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ जनपद चंदौली के संगठन मंत्री अजय कुमार सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की इस आंदोलन के माध्यम से प्रत्येक कर्मचारी को अपने हक के लिए सदैव ही संघर्ष के लिए तत्पर रहने को कहा | 


सभा के अंत में शिक्षक समाज द्वारा धरना स्थल से डीएम कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए ADM को सौंपा गया । 

पुरानी पेंशन तत्काल लागू करने की मांग  

इस अवसर पर अध्यापक समाज से संजय सिंह शक्ति,अच्युतानंद त्रिपाठी ,मदन तिवारी ,राकेश पांडे अनिल पांडे, अध्यक्ष जय सिंह ,मयंक मौर्य ,आनंद मिश्र ,ज्योति प्रकाश, मनोज सिंह, सुनील सिंह इत्यादि अध्यापक बंधु एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.

.