मोटरसाइकिल के धक्के से महिला घायल, व चालक को थानाध्यक्ष धीना विपिन कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच दोनों घायलों को कमालपुर शिवांश प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया |
धीना | रैथा गाँव के सामने कमालपुर धीना पक्की रोड पर रमादेवी नर्सरी स्कूल के पास बुधवार की देर शाम एक मोटर साईकिल सवार ने टक्कर मार कर एक महिला को बुरी तरह घायल कर दिया था, जिससे महिला बेहोश हो गयी। आस पास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचित किया |
घटना के संबंध में बताया जाता है कि धीना थाना क्षेत्र के रैथा गाँव निवासिनी आंसू देवी गोंड पत्नी संतोष गोंड उम्र 35 साल अपनी छावनी जो रैथा खुर्द मेँ है वहां अपना काम निपटाकर अपने बच्चों के साथ बुधवार की देर शाम कमालपुर धीना रोड से अपने घर आ रही थी, वह जैसे ही रमादेवी नर्सरी स्कूल के पास पहुंची ही थी कि धीना की तरफ से मोटर साईकिल स्प्लेंडर यू पी 67-एइ / 7648 से गौतम यादव पुत्र रामकिशुन यादव निवासी लोढ़वा (प्रकाशपुर ) अपनी ससुराल खझरा से तेज गति से आ रहा था और अपना संतुलन खो बैठा और रोड पर महिला को जोर से टक्कर मार दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गयी।
महिला को कमर, दोनों पैर और सिर में काफ़ी चोट लगने से बेहोश हो गयी | मोटर सवार भी घायल हो गया |उसका सिर फट गया | ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष धीना विपिन कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को कमालपुर शिवांश हॉस्पिटल मेँ भर्ती कराकर मोटर साईकिल अपने कब्जे मेँ लेकर थाने ले गये | घायल महिला की स्थिति गंभीर देख उसके परिजन रमादेवी फ्रैंक्चर हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर गोधना अलीनगर इलाज हेतु ले गये हैं |