तहसीलदार को हटाए जाने की मांग को लेकर किये जा रहे आंदोलन के क्रम में गुरुवार को हवन की आहुति दी, जिसमें भारी संख्या में तहसील के अधिवक्तागण शामिल हुए |
सकलडीहा, चंदौली। तहसील सकलडीहा के अधिवक्ता तहसीलदार को हटाए जने की मांग को लेकर किये जा रहे आंदोलन के क्रम में गुरुवार को हवन की आहुति दी, जिसमें भारी संख्या में तहसील के अधिवक्तागण शामिल हुए । तहसील गेट के ठीक सामने हवन कुंड बनाकर उसमें हवन सामग्री के साथ आहुति देने का कार्यक्रम काफी देर तक चलता रहा।
ज्ञातव्य हो कि सकलडीहा तहसील में जब से वंदना मिश्रा का दोबारा तहसीलदार के पद पर नियुक्ति हुई है तब से सकलडीहा तहसील के अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है , वही अधिवक्ताओं द्वारा वर्तमान तहसीलदार पर तरह-तरह के आरोप भी लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पिछले 7 दिनों से अधिवक्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन करने के बाद आज सुबह तहसील गेट के बाहर हवन कुंड बनाकर कई तरह के शब्दों का उपयोग करते हुए तहसीलदार वापस जाओं के नारे के साथ आहुती देने का कार्य किया गया।
इसके बाद अधिवक्तागण तहसील प्रांगण के अंदर प्रवेश कर गए. जबकि इसी कड़ी में सकलडीहा एसडीएम द्वारा अधिवक्ताओं के साथ एक मीटिंग भी की गई थी। जिसमें अधिवक्ताओं को मनाने के साथ न्यायिक कार्य प्रारंभ किए जाने की कोशिश की गई थी परंतु अधिवक्तागण अपनी जिद पर अड़े दिखे। जैसे जैसे दिन बीत रहे हैं वैसे वैसे इस विरोध प्रदर्शन का मामला और दिलचस्प होता जा रहा है क्या अधिवक्ता गढ़ तहसीलदार को हटाने में कामयाब होंगे या तहसीलदार इन अधिवक्ताओं पर भारी पड़ेगी अब यह तो आने वाला समय ही बताएगा परंतु अभी तक अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है ।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter. 👉 Instagram 👉 Teligram.