पुलिस डायल-112 की तर्ज पर 102 व 108 एंबुलेंस की गाड़ियां भी हॉटस्पॉट पर 24 घण्टे खड़ी दिख रहीं

पुलिस डायल-112 की तर्ज पर 102 व 108 एंबुलेंस की गाड़ियां भी हॉटस्पॉट पर 24 घण्टे खड़ी दिख रहीं

स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए अब 102 व 108 एंबुलेंस की गाड़ियां भी पुलिस डायल-112 की तर्ज पर हॉटस्पॉट पर खड़ी मिल रहीं, ताकि किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को हॉस्पिटल कम समय में पहुंचाया जा रहा है |  


सोनभद्र/ लखनऊ। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 102 व 108 एंबुलेंस की गाड़ियां भी पुलिस डायल-112 की तर्ज पर हॉटस्पॉट पर खड़ी दिख रहीं हैं । अब जरूरतमंद व्यक्ति को हॉस्पिटल कम समय में पहुंचाया जा रहा है।
  

 इस नई व्यवस्था में पहले से कहीं अधिक 102 और 108 एंबुलेंस गाड़ियों को मरीजों को लेकर अस्पतालों तक पहुंचाने में सक्षम बनाया जा सका है। योगी सरकार ने पूरे प्रदेश में 102 व 108 एंबुलेंस को बेहतर बनाने के लिए कार्यदायी संस्था को आवश्यक पहल करने को कहा था।



 इस कड़ी में कार्यदायी संस्था ने अब 102 व 108 एंबुलेंस की गाड़ियां पुलिस डायल-112 की तर्ज पर हॉटस्पॉट पर मौजूद दिखनी शुरू हो गयी है । इसके पहले उन्हें सरकारी अस्पताल परिसर अलर्ट मोड में खड़ा किया जाता था। लेकिन, अब उन्हें हॉट स्पॉट पर 24 घंटे रखा जा रहा है ताकि जरूरतमंद व्यक्ति व गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को पहले से कम समय में उन्हें एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके और वह नजदीक के अस्पताल में पहुंचने भी लगे हैं । 



इस न्यू व्यवस्था में एम्बुलेंस के ईएमटी पायलट व अन्य स्टॉफ सूचना पाते ही जल्द से जल्द मरीज को हॉस्पिटल पहुंचा रहे हैं । पुलिस डायल-112 की तर्ज पर ये गाड़ियां भी हॉटस्पॉट पर 24 घण्टे खड़ी दिखने लगी है। बताया जाता है कि सोनभद्र में जहां 102 एम्बुलेंस की सेवा देने वाली कुल 22 गाड़ियां हैं। वहीं एम्बुलेंस 108 की संख्या 24 है, जो जनपदवासियों के लिए काफी उपयोगी साबित हो रही है।
 


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.