विंध्याचल धाम में निकास द्वार से दर्शन करने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

विंध्याचल धाम में निकास द्वार से दर्शन करने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

विंध्याचल धाम में दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए निकास द्वार से दर्शन करने पर मंडलायुक्त ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं | 

निकास द्वार से दर्शन करने पर रोक 

मीरजापुर। विंध्याचल धाम में दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए निकास द्वार से दर्शन करने पर रोक लगा दी गयी है। इसका उलंधन करने पर मंडलायुक्त ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

 

शनिवार की सुबह मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र विंध्याचल पहुंचकर कंट्रोल रूम में सीसीटीवी फुटेज का निरीक्षण किया। फुटेज में देखा गया कि एक व्यक्ति निकास द्वार से मंदिर में दर्शन के लिए प्रवेश किया है। आयुक्त के  निर्देश पर उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज किया गया। 



बता दें कि विंध्याचल धाम में दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए निकास द्वार से दर्शन करने पर रोक लगाया गया है। इसे शत-प्रतिशत अनुपालन के निर्देश भी दिए गए हैं । निर्देश के बावजूद भी निकास द्वार से मंदिर के अन्दर जाने पर आयुक्त ने अजय दूबे के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इस करवाई के बाद हड़कंप मच गया। 


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.