राजकीय हाईस्कूल नूरी में SPC (स्टूडेंट पुलिस कैडेट ) प्रशिक्षण के तहत थाना धीना से आये पुलिस कर्मियों के द्वारा कक्षा 9/10 के बच्चों को कई कार्य प्रणाली की जानकारी दी गई|
![]() |
राजकीय हाई स्कूल नूरी में स्टूडेंट पुलिस कैडेट प्रशिक्षण , फोटो- |
By:दिवाकर राय पत्रकार,
धीना /चंदौली। राजकीय हाईस्कूल नूरी में मंगलवार को SPC (स्टूडेंट पुलिस कैडेट ) प्रशिक्षण के तहत थाना धीना से आये पुलिस कर्मियों के द्वारा कक्षा 9/10 के बच्चों को पुलिस कार्य प्रणाली, भ्रष्टाचार उन्मूलन, यातायात नियमों , महिला सुरक्षा इत्यादि हेल्पलाइन न0 इत्यादि के विषय में जानकारी दी गई।
इसके पहले माँ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की सुरुवात की। अंत मे अजय कुमार प्रधानाध्यापक ने आये हुए सभी प्रशिक्षको को धन्यवाद दिया।
यूपीएस नूरी के प्रधानाध्यापक संजय सिंह ने अपने वक्तव्य में छात्रों से पुलिस का सहयोग करने की बात कही और अपने अंदर से पुलिस का भय नहीं लाने की बात कही। बच्चों ने भी अपने कई प्रश्न पूछे।
इस अवसर पर धीना थाने के कांस्टेबल पंकज यादव, अमन पासवान, महिला कांस्टेबल आरती देवी, एक होमगार्ड, ग्राम प्रधान नूरी राम सरन, अजय कुमार प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल नूरी, संजय सिंह प्रधानाध्यापक यूपीएस नूरी, अरविंद सिंह, प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, लाल बहादुर, प्रमोद कुमार गुप्ता सहायक अध्यापक सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।