जनपद में आपस में हुयी कहासुनी के बाद एक युवक ने चाकू से वार कर एक दूसरे युवक की हत्या कर दी|
By: Purvanchal/Jaunpur News। जनपद में आपस में हुयी कहासुनी के बाद एक युवक ने चाकू से वार कर एक दूसरे युवक की हत्या कर दी। यह मामला है गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सुरैला गांव का। जहां बुधवार की देर शाम कहासुनी के बाद बिहार के एक युवक ने गांव के ही रहने वाले दूसरे युवक को कहासुनी के बाद चाकू मार दिया।
जैसे ही इस बात की जानकारी गांव के लोगो को हुई तो गुस्साए ग्रामीणों ने चाकू मारने वाले आरोपित की जमकर पिटाई कर घायल कर दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज हेतु सामुदायिक अस्पताल भेजा और आरोपित युवक को थाने ले आयी।
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सुरैला गांव के रहने वाले गोलू सिंह (26) किसी कार्य वश गांव में गए थे, तभी एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले बिहार के एक युवक से उनकी कहासुनी होने लगी।
इस बीच बिहार के रहने वाले युवक ने चाकू से गोलू के पेट पर वार कर दिया। हमले की जानकारी होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने चाकू मारने वाले युवक की जमकर धुनाई कर दी और फिर पुलिस को सौंप दिया। इस बारे में थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि घायल को इलाज हेतु भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर उचित कार्यवाही होगी।
क्राइम की ये भी खबरें ....
-
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter. 👉Instagram. 👉 Teligram.