जौनपुर में सरपतहां थानांतर्गत सारी मोहिउद्दीनपुर पुलिस चौकी में एक दलित महिला से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी छह पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है |
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सरपतहां थानांतर्गत सारी मोहिउद्दीनपुर पुलिस चौकी में एक दलित महिला से छेड़छाड़ के मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने आरोपी हेडकांस्टेबल , पुलिस चौकी प्रभारी सहित छह पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक जौनपुर जिले में सरपतहां थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर पुलिस चौकी पर खाना बनाने वाली एक दलित महिला ने चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल विजय कुमार सिंह पर छेड़खानी का आरोप लगाया था।
इस मामले में प्राइमरी जाँच के बाद रविवार की रात इस मामलें में सीओ ने छह पुलिस कर्मियों को सरपतहां थाने से संबद्ध कर दिया। अभी भी घटना की जाँच चल रही है। इस मामले में पुलिस अधिकारी पूरी तरह से एक्शन में हैं।