बिहार स्टेट में सीबीआई और ईडी के बाद अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने माओवादी गतिविधियों के मद्देनजर राज्य के तीन शहरों में एक साथ छापेमारी की है |
By: Purvanchal News Print पटना। बिहार स्टेट में सीबीआई और ईडी के बाद अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने माओवादी गतिविधियों के मद्देनजर आज सुबह राज्य के तीन शहरों में एक साथ छापेमारी की गयी । इन तीन शहरों में पटना, गया और औरंगाबाद शामिल है। खबर है कि पटना में विजय आर्य के दो ठिकानों, एजी कॉलोनी और गया के कर्मा में छापा मारा गया है |
विजय आर्य माओवादी सेंट्रल कमेटी के सदस्य हैं। एजेंसी ने विजय आर्य और उनकी बेटी शोभा कुमारी के ठिकानों पर भी छापा मारा है। शोभा कुमारी जिला पार्षद हैं । श्री आर्य के पेशे से इंजीनियर बेटे के आवास पर भी छापा मारा गया है। एजी कॉलोनी में शुक्रवार सुबह लगभग 5:30 बजे रेड शुरू हो गयी थी । विजय आर्य के गया स्थित पैतृक आवास पर भी सुबह तकरीबन चार बजे छापेमारी शुरू की गई।
ढाई दशक से नक्सली गतिविधियों में सक्रिय विजय आर्य पटना के बेउर जेल में बंद हैं। विजय आर्य को इस साल अप्रैल में पुलिस ने रोहतास थाना क्षेत्र के समहुता गांव के पास से गिरफ्तार किया था। विजय आर्य के खिलाफ वर्ष 1995 से 2021 तक के बीच 50 से अधिक मामले पंजीकृत हैं।