सूखे की मार झेल रहे किसानों को जिले की सहकारी समितियों से रसायनिक खाद गायब होने से समस्या बढ़ गयी है | किसान आज बाजारों से ऊंचे दाम पर रसायनिक खाद खरीद कर अपने खेतों में डाल रहे है |
By_ Purvanchal News, Print / धीना | सूखे की मार झेल रहे किसानों को जिले की सहकारी समितियों से Chemical fertilizers गायब होने से समस्या बढ़ गयी है। किसान आज बाजारों से ऊंचे दाम पर रसायनिक खाद खरीद कर अपने खेतों में डाल रहे है।
सरकारी कागजों में किसानों की आय दुगुना कर रही हकीकत कुछ और है। किसानों को जरूरत के समय खाद नही बीज, नहीँ पानी नहीं मिल पा रहा है। जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा । यहां के किसान कैलाश सिंह ,वीरेंद्र यादव ,रामदुलार ,पंचम यादव सहित अन्य का कहना है कि जनपद के गोदाम में डीएपी खाद उपलब्ध है, लेकिन सहकारी समितियों पर नहीं। वहीं प्राइवेट दुकानों या फ्रेंचाइजी को खाद उपलब्ध है।
क्या कहते हैं अधिकारी
सहायक विकास अधिकारी धानापुर सजीव सिंह ने बताया की धानापुर में कुल 13 सहकारी समितियों का संचालन होता है, जिसमें दो समिति का संचालन बन्द है। अन्य पर इस समय 15 टन एनपीएस खाद उपलब्ध है। किसानो को इस समय डीएपी जरूरत है। अभी यहां खाद नहीं है ।