युवा स्पोर्टिंग क्लब वीरासराय के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता के सेमी फाइनल में नौली को हराकर गहमर की टीम ने टॉफी पर कब्जा जमाया |
![]() |
सुशील सिंह जनौली ने कबड्डी में विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया |
धीना, चंदौली ।युवा स्पोर्टिंग क्लब वीरासराय के तत्वावधान में चल रहे कबड्डी प्रतियोगिता का समापन सोमवार की शाम सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में दर्जनों क्षेत्रीय टीमों ने कबड्डी में भाग लिया था।
मुख्य अतिथि पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली ने कबड्डी में विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। वीरासराय गांव में दर्जनों टीम के खिलाड़ियों के बीच कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें देउवापुर, बसँगांवा जनौली, एवती, धानापुर, नौली, गहमर, अहिकौरा, अटौली, सिसौड़ा, वीरासराय, रैथा, बरहन, धीना आदि टीमों ने प्रतिभाग किया।
खिलाड़ियों के हर एक अंक पर खेल प्रेमी ताली बजाकर उनका उत्साहवर्धन करते रहे। सेमी फाइनल धानापुर व नौली व दूसरा सेमी फाइनल गहमर व देउवापुर के बीच खेला गया। फाइनल मैच में नौली को हराकर गहमर की टीम ने टॉफी पर कब्जा किया।
किसी भी खेल में हार से कभी भी घबराना नहीं चाहिए: पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली
मुख्य अतिथि पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली ने कहा कि किसी भी खेल में हार से कभी भी घबराना नहीं चाहिए।हार की कमियों को खोजकर आगे बढ़ने से जीत सुनिश्चित होती है। इस मौके पर मौलिक सिंह मुलायम, धीरेंद्र सिंह आशीष, ट्विंकल सिंह, बाचा पाल प्रधान, रामअशीष पासवान, मुन्ना खरवार, टप्पू सिंह, बबलू सिंह, प्रमोद सिंह आदि रहे।