आज अखिलेश-मायावती के बीच दिनभर चला Twitter War, भाजपा के करीब दिखने का झगड़ा तेज

आज अखिलेश-मायावती के बीच दिनभर चला Twitter War, भाजपा के करीब दिखने का झगड़ा तेज

यूपी में जहां बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की तैयारी में लगी हुयी है | वहीं, प्रमुख विपक्षी दल के नेता मायावती और अखिलेश  यादव के बीच भारतीय जनता पार्टी के करीब दिखने की भी होड़ लगी हुयी है |

 अखिलेश-मायावती के बीच दिनभर चला Twitter War
लखनऊ। यूपी में जहां बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की तैयारी में लगी हुयी है वहीं प्रमुख विपक्षी दल के नेता मायावती और   अखिलेश  यादव के बीच भारतीय जनता पार्टी के करीब दिखने की भी होड़ लगी हुयी है। ये एक दूसरे पर बीजेपी के करीब होने के आरोप - प्रत्यारोप में उलझे हुए हैं, सपा - बसपा में ट्विटर वार छिड़ गया है। 

दोनों दल एक साथ भाजपा पर हमला बोलने के साथ ही एक दूसरे पर भाजपा के साथ सांठगांठ का भी आरोप लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती (Mayawati) के बीच इन दिनों ट्विटर पर जंग शुरू है।

एक दूसरे पर भाजपा में साठगांठ करने के लगने लगे आरोप


बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने जहां  शनिवार को तीन ट्वीट करके भाजपा पर हमला बोला वहीं समाजवादी पार्टी और भाजपा में साठगांठ के भी गंभीर आरोप लगाए । मायावती के इस आरोप के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया भी शुरू हो गए , उन्होंने तो बसपा को भारतीय जनता पार्टी का लाउडस्पीकर तक बोल दिया। दोनों में भाजपा के बेहद करीबी होने को लेकर ट्विटर पर जारी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। 

बसपा मुखिया मायावती ने सपा और भाजपा में मिलीभगत को लेकर किया ट्वीट 


बसपा मुखिया मायावती के शनिवार की सुबह ट्वीट किया।  जिसमें लिखा कि सपा के साथ भाजपा की मिलीभगत  है  कर ऐसी वजह से सपा लगातार कमजोर हो रही है। उन्होंने कहा कि इन दिनों यूपी में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में मिलीभगत है। इसके साथ ही यह भी कहा कि सपा की भाजपा के साथ अन्दरुनी मिलीभगत किसी से छिपी भी नहीं है।

सपा का भारतीय जनता पार्टी की सरकार को उत्तर प्रदेश में तो वाकओवर


मायावती इस पर भी नहीं रुकी और फिर ट्वीट किया कि ही खास वजह है कि सपा मुख्य विपक्षी पार्टी होने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी सरकार को उत्तर प्रदेश में तो वाकओवर दे दिया है। प्रमुख विपक्षी दल के शांत रहने के कारण ही सरकार को अपनी मनमानी करने की छूट मिल गयी है। समाजवादी पार्टी के इसी आचरण के चलते आमजनता व खासकर मुस्लिम समाज का जीवन त्रस्त सा हो गया है व उनमें काफी बेचैनी है।

आज इस तरह के बयान व ट्विटर खूब चलता रहा।  मायावती ने सपा और भाजपा के बीच सांठगांठ का आरोप लगाया और भाजपा को अखिलेश यादव द्वारा वाक् ओवर की बात कही गयी । अब दोनों में झगड़ा काफी तेज है कि भाजपा के ज्यादा करीब कौन है ?

मायावती के बाद अखिलेश यादव का आया ट्वीट 


सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मायावती के ट्वीट का भी जवाब दिया। सपा अध्यक्ष ने करारा जवाब देते हुए मायावती की पार्टी को भाजपा का लाउडस्पीकर बतला दिया। अखिलेश ने आगे कहा कि 2024 को लेकर जनहित में काम करने वाले दलों में एकजुटता देख भाजपा बौखला गई है। भाजपा को जन आक्रोश देख काफी खतरा महसूस हो रहा है। भाजपा अपने लाउडस्पीकर दलों से अनाप-शनाप बातें कहलवा रही है। इन लाउडस्पीकरों का माइक कहीं और है। इनको जनता सबक सिखाएगी। 


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.