देवरिया में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से दो की मौत

देवरिया में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से दो की मौत

जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक वृद्ध महिला और पुरुष की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत होने की खबर है |

सांकेतिक फोटो
देवरिया। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक वृद्ध महिला और पुरुष की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो की मौत होने की खबर है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |

 एक घटना में लार थाना क्षेत्र के नैनी के रहने वाले रामाकान्त (55) पुत्र राम लाल भैंस चराने के लिए खेत की तरफ गए थे। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर पत्नी इंद्रावती और बेटा संजय का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

जबकि दूसरी तरफ मईल थाना निवासी नरियाव के रहने वाली भगनी देवी (60) पति हरि किशुन पाल खेत की तरफ बकरी चराने के लिए हुयी गई थी। तभी अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना पर बच्चे जितेन्द्र और सुरेन्द्र का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है ।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.