योगी सरकार के अस्पतालों की खुली कलई, एसडीएम के निरीक्षण में 11 अनुपस्थित मिले स्वास्थ्य कर्मी

योगी सरकार के अस्पतालों की खुली कलई, एसडीएम के निरीक्षण में 11 अनुपस्थित मिले स्वास्थ्य कर्मी

सकलडीहा एसडीएम मनोज पाठक, कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे तो एक-दो नहीं बल्कि पूरे 11 स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिले। 

योगी सरकार के अस्पतालों की खुली कलई, एसडीएम के निरीक्षण में 11 अनुपस्थित मिले स्वास्थ्य कर्मी
एसडीएम के निरीक्षण में 11 अनुपस्थित मिले स्वास्थ्य कर्मी 

👉सकलडीहा सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र की यह हालत ' तू डाल-डाल, तो मैं पात-पात ' कहावत चरितार्थ 

सकलडीहा / चंदौली | सकलडीहा एसडीएम मनोज पाठक मंगलवार को जब कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे तो वे सन्न रह गए। यहां एक-दो नहीं बल्कि पूरे 11 स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाए गए। इसके पूर्व भी एसडीएम की जांच में लापरवाही उजागर हुई थी। 



जिले में डीएम ईशा दुहन के निर्देश पर गैरकानूनी तरीके से चल रहे हॉस्पिटल ,नर्सिंग होम और क्लीनिकों के खिलाफ जांच अभियान शुरू हुआ तब से सरकारी अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। वहीं  यूपी के उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक के लाख सख्ती के बावजूद सरकारी अस्पतालों को सरकारी कर्मियों ने ही बद से बदतर बना दिया है। 

सकलडीहा एसडीएम मनोज पाठक मंगलवार को जो कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे
 एसडीएम मनोज पाठक कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे 


खबर है कि सकलडीहा एसडीएम मनोज पाठक मंगलवार को जो कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे तो वे सन्न रह गए। यहां एक-दो नहीं बल्कि पूरे 11 स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित रहे। इसके पूर्व भी एसडीएम की जांच में उनकी लापरवाही सामने आई थी। 


बताया जाता है कि आज के निरीक्षण के मामले में सभी स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में एसडीएम ने आला अफसरों को पत्र लिखा है । देखना यह है कि लापरवाह इन स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होती है अथवा सिर्फ खानापूरी करके छोड़ दिया जाता है। 



कुल मिलाकर स्वास्थ्य कर्मियों के अनुपस्थिति ही नहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लचर व्यवस्था के लिए अधिकारी व जिले के CMO भी कम जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि पूर्व में बरती गई लापरवाही पर स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई का आज तक खुलासा नहीं हो पाया। 


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram