सकलडीहा कस्बा के प्राइमरी स्कूल नंबर वन में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें याद किया गया |
सकलडीहा, चंदौली। स्थानीय कस्बा के प्राइमरी स्कूल नंबर वन अपने लक्ष्य भारत श्रेष्ठ भारत की ओर लगातार बढ़ रहा है। इसी क्रम में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें याद किया गया।
प्राइमरी स्कूल - 1 के प्रधानाचार्य हिमांशु पांडे ने बताया गया कि राष्ट्रीय एकता दिवस और अतीत के इतिहास में सरदार पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालने हेतु देश भर में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जा रहा है।
![]() |
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती |
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर आधारित कई विषयों पर आम जान के साथ चर्चा की गयी। वहीं 31 अक्टूबर व पहली नवंबर 2022 को सकलडीहा प्राइमरी स्कूल के परिसर में सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ उनके जीवन शैली पर चर्चा कर उनको याद किया गया।
इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य के अलावा नेहा मिश्रा ,अर्चना जायसवाल, अभिषेक पांडे, अर्चना पांडे, आशुतोष तिवारी, गिरीश अन्य लोग उपस्थित रहे।