धूमधाम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मनाई गई 153 वीं जयंती

धूमधाम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मनाई गई 153 वीं जयंती

महात्मा गाँधी की 153 वीं जयंती पर थानाध्यक्ष धीना ने तिरंगा झंडा फहराकर तिरंगे को सलामी दी और उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया |

फोटो -धीना थाना परिसर मेँ तिरंगे को सलामी देते थानाध्यक्ष धीना

धीना /कमालपुर | स्थानीय थाना परिसर मेँ महात्मा गाँधी की 153 वीं जयंती पर थानाध्यक्ष धीना ने तिरंगा झंडा फहराकर तिरंगे को सलामी दी और महात्मा गाँधी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया। वहीँ कमालपुर चौकी पर चौकी इंचार्ज कमालपुर सुग्रीव गुप्ता ने झंडा रोहण कर महात्मा गाँधी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित की और साथ ही पूर्व मध्य रेलवे धीना स्टेशन पर स्टेशन मास्टर धीना ने झंडारोहण कर गाँधी जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किये। 

 जनता इंटर कालेज बबुरा धीना, अम्बिका सिँह पी जी कालेज धीना, प्रावि रैथा, प्राविधीना, प्रा वि सबल जलालपुर मेँ गाँधी जयंती मनाई गयी |क स्बा कमालपुर में साहू समाज द्वारा राष्ट्रपिता महात्मागांधी की 153 वी जयंती धूम धाम से मनाई गई । इस अवसर पर इस समाज के लोगो ने पहले कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।इसके उपरांत प्रभात फेरी कार्यालय से शुरू होकर कमालपुर बाजार में चक्रमण करते हुए कार्यालय पर समाप्त हुई। 

पुष्प अर्पित करते चौकी इंचार्ज कमालपुर

इस अवसर पर अवस्थित ग्रामीणों को अपने सम्बोधन में शिवदयाल साहू ने कहा की महात्मा गांधी ने देश को आजाद करने में अपनी अहम भूमिका निभाई। उनके द्वारा किये साहस व बहादुरी से आज देश अंग्रेजी हुकमत के चंगुल से मुक्त हुआ।इस अवसर पर राजकुमार साहू,सजय साहू,सुद्धधु साहू,अरुण गुप्ता,बबलू गुप्ता,दयाल गुप्ता सहित अन्य लोग समाज से उपस्थित रहे।


इसी प्रकार हरिद्वार इंटर कालेज कमालपुर में प्रधानाचार्य डॉ रामप्रताप राय द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।साथ ही उन्होंने उपस्थित छात्रों को महात्मा गांधी के जन्मदिन पर उनके कृत्यों को क्रमवार से बताया। दूसरी तरफ स्वामी अड़गड़ानन्द जी स्वामी इंटर कालेज बरहन,लोरिक इंटर कालेज एवती,इंटरमीडिएट कालेज अहि कौरा ,प्राथमिक विद्यालय बसगावा सहित अन्य जगहों पर महात्मा गांधी की जयंती बड़े ही धूम धामसे मनाई गई।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.