बरहनी विकास खंड अंतर्गत स्थित भैंसउर में ग्राम सभा के प्रस्तावित कार्यों को तेजी से कराया जा रहा है |
फोटो -भैंसउर गाँव मेँ नाली निर्माण करते मजदूर, अन्य ग्रामीण |
👉ग्राम सभा भैंसउर के चहुंमुखी विकास के प्रति कटिबद्ध : साधना शुक्ला
By- दिवाकर राय धीना, चंदौली | विकास खंड बरहनी अंतर्गत स्थित ग्राम सभा भैंसउर मेँ रविवार को शिवपूजन के घर से ओम प्रकाश के घर तक 110 मीटर बहु प्रतिक्षित नाली निर्माण, नाली ढ़क्कन साथ ही आरसीसी का निर्माण कार्य ग्राम प्रधान भैंसउर साधना शुक्ला द्वारा प्रस्तावित कर प्रधान प्रतिनिधि, प्रधान पति पंकज शुक्ला की देख रेख मेँ गुण वत्ता पूर्ण ढंग से शुरू करा दिया गया।
जिसको लेकर ग्रामीणों मेँ हर्ष व्याप्त है | ग्राम प्रधान भैंसउर श्रीमती साधना शुक्ला ने कहा कि ग्राम सभा भैंसउर का चहुंमुखी विकास कराना मेरी प्राथमिकता में है |गाँव मेँ जरूरी कार्य जो काफ़ी दिनों से नहीं हो सके हैं, जिसे बिना भेदभाव के कराया जा रहा है और आगे निरंतर भी होगा |
उक्त मौके पर रामाश्रय शुक्ला, सुनील श्रीवास्तव, ओम प्रकाश उपाध्याय, अमरदेव उपाध्याय, अंकित शुक्ला, जगदीश शुक्ला, आयुष श्रीवास्तव, अनंत शुक्ला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे |