सकलडीहा के दुर्गेश दीप ने UPPSC- 2021 की परीक्षा में मारी बाजी, आबकारी इन्सपेक्टर के पद पर हुआ चयन

सकलडीहा के दुर्गेश दीप ने UPPSC- 2021 की परीक्षा में मारी बाजी, आबकारी इन्सपेक्टर के पद पर हुआ चयन

रैपुरा गांव के रहने वाले दुर्गेश दीप ने UPPSC- 2021 की परीक्षा में बाजी मारी है, इनका चयन आबकारी इन्सपेक्टर के पद पर हुआ है। श्री दीप ने सकलडीहा तहसील ही नहीं पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। 

सकलडीहा कोतवाली के रैपुरा गांव के रहने वाले दुर्गेश दीप ने यूपीपीसीएस- 2021 की परीक्षा में बाजी मारी, आबकारी इन्सपेक्टर के पद पर हुआ चयन
दुर्गेश दीप ने यूपीपीसीएस- 2021 की परीक्षा में बाजी मारी

सकलडीहा , चंदौली। जनपद के सकलडीहा कोतवाली के रैपुरा गांव के रहने वाले दुर्गेश दीप ने यूपीपीसीएस- 2021 की परीक्षा में बाजी मारी है , इनका चयन आबकारी इन्सपेक्टर के पद पर हुआ है। श्रीदीप ने सकलडीहा तहसील ही नहीं पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। इनके चयन की जानकारी होते ही क्षेत्र व परिवार में ख़ुशी का माहौल बन गय।


 इनका परिवार शिक्षा के मामले में काफी मजबूत है। इनका पारिवारिक बैकग्राउंड ही अधिकारी और सरकारी नौकरी से जुड़ा हुआ है। इनका एक भाई अडानी ग्रुप में एसोसिएट मैनेजर है।दुर्गेश दीप की पढ़ाई लिखाई दसवीं कक्षा की 2010 में सनबीम भगवान स्कूल वाराणसी से हुयी । 


 फिर कक्षा 12 वर्ष 2012 में सेंट्रल एकडेमी स्कूल कोटा राजस्थान से पास किया। आईआईटी कानपुर से वर्ष 2016 में  बी.टेक कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में पढ़ाई पूरी की। इसके अगले साल 2017 में गुड़गांव में साफ्ट वेयर इंजीनियर का जॉब शुरू कर दिया।


U.P. PUBLIC SERVICE COMMISSION,PRYAGRAJ. DATA PROCESSING CENTRE COMBINED STATE/UPPER SUBORDINATE SERVICES EXAM. 2021 

LIST OF SELECTED CANDIDATES 
POST ::EXCISE INSPECTOR -------------------------------------------------------------------------------------

 SL ROLLNO NAME CATEGORY REMARKS NO ------------------------------------------------------------

 26-243342 LOKESH KUMAR SC
 27-157690 SHIKHA BHARTI SC FEM-UP 
 28- 424366 RAHUL KUMAR RAWAT SC
 29-115777 ARUN KUMAR SC 
 30- 610484 PAVEEN PRAKASH SC
 31- 051076 ANILKUMAR SURYABHAN SC 
32 -195014 ABHISHEK KUMAR SC
 33- 341702 MAHESH NANDAN LAL SC PROV
 34 - 299087 RANI SAGAR SC FEM-UP
 35- 572330 SHUBHAM DESHBANDHU SC 
 36- 304774 ABHISHEK SINGH SC 
 37- 473654 AJAD KUMAR SC PROV
 38- 395359 DURGESH DEEP SC 
 39 -461986 RAHUL SAROJ SC 
 40- 620963 NAYAN GAUTAM SC
 41 - 488608 SAMTA SAROJ SC FEM-UP PROV
 42 - 313152 UJALA SINGH SC FEM-UP 
 43 - 612896 ANUSHKA SC FEM-UP 
 44 - 294573 VIPIN KUMAR SC --------------------------------------------------------


इनके पिता श्री दुलारे राम कनौजिया पीएसी सोनभद्र में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। माता श्रीमती गीता देवी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मनियारपुर में  प्रधानाध्यपक हैं । इनके छोटे पिताजी महीने लाल डी एल डब्लू वाराणसी में लेखा विभाग में कार्यालय अधीक्षक हैं ।


सबसे बड़े पिता डीएलडब्लू वाराणसी से जेई पद से रिटायरमेंट हुए हैं। दुर्गेश दीप का छोटा भाई आर्मी में हवलदार है और एक छोटा भाई अडानी ग्रुप में एसोसिएट मैनेजर है. जिसने एन0आई0टी0 व दिल्ली विश्वविद्यालय से MBA किया है।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.