प्राइवेट नर्सिग होम व पैथलॉजी सेंटरों के खिलाफ चलाये जा रहे सरकारी जाँच अभियान में हर रोज बड़े खुलासे हो रहे हैं। इस जाँच अभियान के बाद जिले के स्वास्थ्य महकमें की कलई खुल गयी है |
धीना, चंदौली | डीएम ईशा दुहन के दिशा-निर्देश पर प्राइवेट नर्सिग होम व पैथलॉजी सेंटरों के खिलाफ चलाये जा रहे सरकारी जाँच अभियान में हर रोज बड़े खुलासे हो रहे हैं। इस जाँच अभियान के बाद जिले के स्वास्थ्य महकमें की कलई खुल गयी है।
बुधवार को उप जिलाधिकारी सकलडीहा मनोज पाठक के नेतृत्व में उप मुख्य चिकित्साधिकारी व नोडल अधिकारी धानापुर डॉ. हेमंत व उप मुख्य चिकित्साधिकरी डॉ आर बी शरण द्वारा कमालपुर बाजार में कई प्राइवेट नर्सिग होम व पैथलॉजी सेंटरों का निरीक्षण किया गया । जिसमें शिवांश हॉस्पिटल में अनियमितता मिलने पर उसका रजिस्ट्रेशन निरस्त करने के साथ हाई टेक पैथलॉजी सेंटर को सील कर दिया गया।
इस कार्रवाई से कस्बा सहित अन्य क्षेत्रों में संचालित हो रहे प्राइवेट नर्सिग होम व पैथलॉजी सेंटर संचालकों में हड़कम पच गयी है। उपजिलाधिकारी सकलडीहा मनोज पाठक ने बताया की गलत तरीकेसे संचालित नर्सिग होम व पैथलॉजी सेंटर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और आगे भी जाँच अभियान जारी रहेगा |
अब यह सवाल उठ रहा है कि इतनी बड़ी संख्या में नर्सिंग होम व पैथालाजी सेंटरों के अवैध संचालन को कौन संरक्षण देता था ? क्या इसके पीछे जिले के स्वास्थ्य विभाग के ही बड़े अफसर थे, जिनके इशारे पर यह गैर क़ानूनी जाल बिछा हुआ है ?