5जी नेटवर्क आने के बाद 5जी सिम कार्ड पर अपना पुराना नंबर कैसे यूज किया जाएगा, बड़ा सवाल ? जानें पूरा डिटेल

5जी नेटवर्क आने के बाद 5जी सिम कार्ड पर अपना पुराना नंबर कैसे यूज किया जाएगा, बड़ा सवाल ? जानें पूरा डिटेल

PM नरेंद्र मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2022) में रिमोट का बटन दबाकर भारत में 5G इंटनरेट सेवाओं की शुरुआत कर दी है | 5जी नेटवर्क आने के बाद 5जी सिम कार्ड पर अपना पुराना नंबर कैसे यूज किया जाएगा, बड़ा सवाल ? जानें पूरा डिटेल |

5जी नेटवर्क आने के बाद 5जी सिम कार्ड पर अपना पुराना नंबर कैसे यूज किया जाएगा, बड़ा सवाल ? जानें पूरा डिटेल 

नई दिल्ली | PM नरेंद्र मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2022) में रिमोट का बटन दबाकर भारत में 5G इंटनरेट सेवाओं की शुरुआत कर दी है। सबसे पहले फेज -वन में इस सर्विस को 13 शहर में उपलब्ध कराया जायेगा ।


 इनमें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, मुंबई और पुणे शामिल हैं। इसके बाद फिर 5G की सेवा देश के हर जगहों पर मिलनी शुरू हो जाएगी। 

 बता दें कि 5G सर्विस शुरू होने से पहले ही 5 जी स्मार्टफोन बाजार में आ चुके हैं और सर्विस चालू होते ही लोग सुपर फास्ट 5G Internet का आनंद भी उठाने लगेंगे। हालांकि, सवाल यह उठता है कि 5जी नेटवर्क आने के बाद 5जी सिम कार्ड पर अपना पुराना नंबर कैसे यूज किया जाएगा, और यह 5G सिम कैसे मिलेगा ? 


5G नेटवर्क भी पकड़ेगी 4G सिम



आइये ! हम आपको बताते हैं कि 5G स्मार्टफोन पर 5 जी सिम कार्ड का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है | पहली बात जान लें कि 5 G सेवा के लिए SIM के साइज में कोई बदलाव नहीं होने वाला है। बता दें कि इस समय बाजार में 2G, 3G और 4G सिम काम कर है। इस वक्त फीचर फोन यूजर्स जहां 2G सिम यूज करते हैं, जबकि स्मार्टफोन यूजर्स 3G और 4G दोनों तरह के सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं। 

 PM नरेंद्र मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2022) में रिमोट का बटन दबाकर भारत में 5G इंटनरेट सेवाओं की शुरुआत कर दी

यदि बात करें 5G SIM की, तो यह मौजूदा 4G SIM की तरह ही होगी।  जानकारी के अनुसार 4जी सिम के साइज या शेप में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। मतलब साफ है कि 5G नेटवर्क भी 4G सिम पकड़ेगी। 


आप फिलहाल जिस भी कंपनी की 4G सिम इस्तेमाल रहे हैं, वह 5G नेटवर्क पर भी काम करेगा। हालांकि, ऐसा कैसे संभव होगा। इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गयी है। दरअसल, SIM के अंदर कोई तकनीक नहीं होती है, वह सिम के माध्यम से आपको सिर्फ एक यूनिक ID दी जाती है।  और उसी ID के हिसाब से आपके नंबर पर कोई प्लान एक्टिव किया जाता है।  ऐसे में हो सकता है कि आपको नई सिम लेने की जरूरत ही न पड़े।
 


किन- किन मोबाइल फोन्स में चलेगी 5G SIM ?


 किन- किन मोबाइल फोन्स में 5G SIM चलेगी ? यह एक बड़ा सवाल है। अभी तक खबर है कि 5G सिम का इस्तेमाल सिर्फ 5G फोन पर ही किया जा सकेगा।  साथ ही जो मोबाइल यूजर्स 5G फोन खरीद चुके हैं, हो सकता हैं उन्हें अलग से 5G SIM खरीदने की जरूरत ही न पड़े। दूसरी तरफ यह भी बताया जा रहा है कि ग्राहक अपनी 4जी सिम पर ही 5जी नेटवर्क कनेक्ट कर सकेंगे। 

क्या खरीदना होगा 5G प्लान ?


चूंकि 4G SIM सिर्फ 5G SIM में कन्वर्ट हो जायेगा, इसलिए इसका मतलब यह नहीं कि आप उसी वक्त उसमें 5जी इंटरनेट चला सकते हैं।  यदि आपको अपने मोबाइल नंबर पर 5जी सर्विसेज का लाभ चाहिए तो उसके लिए अलग से 5G Plans खरीदने होगा और उस 5G Pack में मिलने वाले बेनिफिट्स के हिसाब से ही आपको 5जी सर्विस मिलेगी।  जिसके लिए 4G से अधिक खर्च भी करना पड़ेगा। 


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.