बरठी गांव में शौच के लिए गई उर्मिला देवी (उम्र 42 वर्ष) ट्रेन की चपेट में आने से घायल महिला को वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है |
सकलडीहा, चंदौली। कोतवाली स्थित बरठी गांव में गुरुवार रात्रि 9:00 बजे के करीब शौच के लिए गई उर्मिला देवी (उम्र 42 वर्ष) पति मनोज राजभर किसी ट्रेन की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गई। उसकी हालत काफी चिंताजनक देखते हुए वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। उसकी हालत चिंता जनक बताई जा रही है।
बताया जाता है कि अप लाइन में ट्रेन का लाइट तेज जल रहा था और डाउन लाइन के ट्रेन का लाइट थोड़ा कम जल रहा था इसलिए महिला समझी कि डाउन लाइन की ट्रेन काफी दूर है इसलिए डाउन लाइन के पटरी पर खड़ी हो गई और अप लाइन के पटरी पर ट्रेन को देख रही थी। तभी डाउन लाइन की ट्रेन पहले आ गई और महिला को काफी दूर झटक दिया। जिससे महिला के सिर में काफी चोट पहुंची है।
घटना के बाद परिजन सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। फिर वहां के डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर में उसका इलाज चल रहा है। खबर लिखे जाने तक उसकी सेहत में काफी सुधार बताया जा रहा है परंतु अभी भी उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।