Chhath Pooja : महापर्व छठ के लिए ग्राम प्रधान व पंचायत सहायक ने शुरू करवाई पोखरे व छठ घाटों की सफाई

Chhath Pooja : महापर्व छठ के लिए ग्राम प्रधान व पंचायत सहायक ने शुरू करवाई पोखरे व छठ घाटों की सफाई

Chandauli News | बरहनी व धानापुर ब्लॉक अंतर्गत स्थित ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधान पंचायत सहायक छठ घाट पोखरों व तालाबों की साफ-सफाई युद्ध स्तर पर करा रहे हैं |    

Chhath Pooja :  महापर्व छठ के लिए ग्राम प्रधान व पंचायत सहायक ने शुरू करवाई पोखरे व छठ घाटों की सफाई

👉ग्राम सभा रैथा में शिवमंदिर के समीप स्थित घाट पर साफ सफाई तेज, फोटो - PNP 

By - Diwakar Rai धीना, चंदौली | डीएम ईशा दुहन के निर्देशानुसार सभी छठ घाटों पर आधार भूत सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिगत बरहनी व धानापुर ब्लॉक अंतर्गत स्थित ग्राम सभा खझरा, असवरियां, डिगघी, इमिलिया, डैना, भैंसउर, पिपरी, सिरकलपुर, चिलबिली, सबल जलालपुर, सिकठा, सिलौटा, बरहन, एवंती, रामरूपदास पुर, बघरी आलमखातों पुर के ग्राम प्रधानों ने छठ घाट पोखरों तालाबों की साफ सफाई करायी जा रही है |


ग्राम प्रधान रैथा मुहम्मद इजहार, मुहम्मद दिलशेर भाई ने शुक्रवार को रैथा शिवमंदिर के पोखरे एवं छठ घाट जहाँ गाँव की महिलाएं कई वर्षों से महापर्व छठ की पूजा पूरी श्रद्धा के साथ करती रही हैं। उक्त घाट, तालाब की साफ सफाई कराने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है | घाट पर लगे घास को फावड़े से छिलवाकर, झाड़ झंकार को कटवाकर, पोखरे में सेवार जलकुम्भी अन्य खरपतवार की सफाईमजदूरों को लगाकर सफाईकर्मी के साथ करायी जा रही है | यह कार्य ग्राम प्रधान न रहते हुए भी कई वर्षो से छठ पर्व परमुहम्मद दिलशेर भाई द्वारा करायी जाती रही है |

Chhath Pooja :  महापर्व छठ के लिए ग्राम प्रधान व पंचायत सहायक ने शुरू करवाई पोखरे व छठ घाटों की सफाई

ग्राम प्रधान के इस कार्य से छठ ब्रती महिलाएं ग्रामीण काफ़ी खुश नजर आ रहे हैं|इस साल डूबते हुवे सूर्यभगवान को पहला अर्घ रविवार की शाम और दूसरा अर्घ उगते हुये सूर्य भगवान को सोमवार की सुबह दिया जायेगा | ग्राम प्रधान मुहम्मद इजहार, मुहम्मद दिलशेर भाई,पंचायत सहायक जय प्रकाश यादव,मंदिर के पुजारी तारकेश्वर राय उर्फ़ लकड़ी राय, रमाकांत राय उर्फ़ दादा, महानन्द राय ने संयुक्त रूप से बताया कि छठ पर्व पर छठ व्रती महिलाओं के अलावा गाँव के स्त्री, पुरुष, छोटे बच्चे लड़के, लड़कियों की हजारों की भीड़ शाम, सुबह इकठ्ठा होती है उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो |


 इसके लिये प्रकाश हेतु जनरेटर लाइट की भी ब्यवस्था की जा रही है, गहरे पानी के बचाव हेतु  बैरिकेटिंग भी की जाएगी, ट्यूब, रस्से की भी व्यवस्था की गयी है | ब्लीचिंग पावडर का भी छिड़काव किया जायेगा |इस मौके पर हजारी प्रसाद, राकेश कुमार, शैलेन्द्र कुमार, राम जतन, मजहर हुसैन, राधे श्याम गोंड,पिंटू, सोमनाथ सहित गांव के अन्य लोग मौजूद रहे |


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.