चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने गांधी जयंती के मौके पर महात्मा गांधी के सत्याग्रह की भूमि भितिहरवा आश्रम से जन सुराज अभियान यात्रा शुरू की |
मोतिहारी / पटना । चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने रविवार को गांधी जयंती के मौके पर महात्मा गांधी के सत्याग्रह की भूमि भितिहरवा आश्रम से जन सुराज अभियान के साथ बिहार के 3500 किलोमीटर की पद यात्रा शुरू की, जो अगामी डेढ साल में पूरी होगी |
इसके पूर्व उन्होंने भितिहरवा गांधी आश्रम स्थित भगवान शिव एवं भगवान विष्णु मंदिर का दर्शन पूजन किया फिर गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। साथ ही उनके आश्रम में जाकर अपने जन सुराज पदयात्रा का संकल्प लेते हुए उसे सफल बनाने की कामना भी की। इस मौके पर उन्होंने भितहरवा आश्रम मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोगों को धन्यवाद जो आपने मुझे इस पदयात्रा का मौका दिया। मैं कोई नेता नही हूं और मैं बिहार के सरकारी स्कूल से पढ़कर निकला हुआ बिहार का एक बेटा हूं।
आज भी लोग घरों से करते हैं पलायन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने आगे कहा कि मैं राजनीतिक दलों को जीताने-हराने का काम करता हूं। अब वो काम छोड़ दिया हूं।अब बिहार में एक नई राजनीति व्यवस्था लाना चाहता हूं। क्यूंकि हमने पिछले तीस चालीस साल आप सब कभी लालू जी तो कभी नीतीश जी और कभी भाजपा को जिताते आ रहे हैं। लेकिन कुछ बदलाव नहीं हो पाया । आज भी लोग घरों से पलायन हैं।
बिहार के 3500 कि.मी.तक पैदल यात्रा
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार सबसे गरीब राज्यों में शामिल है। उन्होंने कहा आपकी समस्या को जानने और आपके बीच से अच्छे लोगों की तलाश करने के लिए बिहार के हर पंचायत और हर प्रखंड यानी बिहार के 3500 कि.मी.तक पैदल यात्रा करने जा रहे हैं ।इसकी शुरूआत आज सत्याग्रह भूमि चंपारण के गांधी के भितिहरवा आश्रम से कर रहा हूं।
सामूहिक प्रयास से बिहार को अगले 10 साल में भारत के अग्रणी राज्यों में शुमार करना मकसद
उन्होंने कहा जन सुराज यात्रा का उद्देश्य यह है कि इस माध्यम से सही सोच के सही लोगों का चयन कर उनके सामूहिक प्रयास से बिहार को अगले 10 साल में भारत के अग्रणी राज्यों में शुमार किया जा सके। उन्होने कहा कि न तो मैं वोट मांगने आया हूँ और न ही सत्ता परिवर्तन करने बल्कि इस यात्रा को व्यवस्था परिवर्तन का माध्यम बनाने के लिए निकला हूं। यात्रा में लोगो की समस्याओं को सुन एक विजन डाक्यूमेंट तैयार किया जायेगा।
यात्रा का अगला पड़ाव आज रात भितिहरवा आश्रम से सटे गौनाहां मे होगा। जहां से सटे लगभग 10 पंचायतों का पदयात्रा कर लोगो से भेंट करेंगे। कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न जिलों से बेहतर सामाजिक कार्य करने वाले बहुत लोग शामिल थे। इनमें खेल,राजनीति,पत्रकारिता,कृषि व चिकित्सा क्षेत्र के लोग शामिल रहे ।