प्राथमिक विद्यालय सरने में सोमवार को " चहक कार्यक्रम " का आयोजन किया गया | इस मौके पर बच्चों ने महिषासुर बध का मंचन कर सद्कर्म करने का संदेश दिया |
चन्दौली /नियामताबाद। जनपद के नियामताबाद स्थित प्राथमिक विद्यालय सरने में सोमवार को "चहक कार्यक्रम" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी बच्चे अपने अभिभावकों के साथ उपस्थित हुए। कार्यक्रम के दौरान शिक्षिका नीलम तिवारी द्वारा अभिभावकों को बच्चों द्वारा मौखिक और लिखित आकलन के आधार पर उनकी प्रगति के विषय में चर्चा की।
कार्यक्रम में बच्चों रोचक गतिविधियों द्वारा प्रदर्शन किया गया। जिसमें कविताएं, कहानियां, दिनों के नाम, महीनों के नाम, संख्या आधारित गतिविधियों के अलावा बच्चों द्वारा English Poem भी प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण महिषासुर वध रहा। इसका मंचन बच्चों द्वारा बड़े ही सुंदर माहौल में किया गया। जिनके माध्यम से बच्चों ने उत्साहपूर्वक तरीक़े से दुष्ट अभिमानी राक्षस का उद्धार मां देवी दुर्गा द्वारा जगत हित के लिए प्रदर्शित किया। और सभी को सद्कर्म करने की शिक्षा प्रदान की |
कार्यक्रम में शमशेर, सोनू, मनोज, अनिल, श्रीकेश, प्रकाश बिंद, महेश, बलवंत, बेचू कुमार, अजीत, रामराज, मनोज कुमार ओमकार, राजबली, अजय, तेज बहादुर, राजबहादुर, राजकुमार, गीता अनीता, सोनिया सोनिया, कल्लो देवी, रज्जन, सीमा, रानी आदि उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में विद्यालय से प्रधानाध्यापिका नीतू सिंह, शिक्षिका नीलम तिवारी, सुमन तिवारी, रश्मि और सीमा कुमारी उपस्थित थीं।