सोलह अक्टूबर को चन्दौली पहुंचेगी ओम प्रकाश राजभर की सावधान यात्रा, तैयारी को ले कार्यकर्ताओं ने की बैठक

सोलह अक्टूबर को चन्दौली पहुंचेगी ओम प्रकाश राजभर की सावधान यात्रा, तैयारी को ले कार्यकर्ताओं ने की बैठक

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की सावधान यात्रा सोलह अक्टूबर को चन्दौली पहुंचेगी | इसकी तैयारी को ले कार्यकर्ताओं ने बैठक किया | 

छह अक्टूबर को चन्दौली पहुंचेगी ओम प्रकाश राजभर की सावधान यात्रा,
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न

By दिवाकर राय धीना, चंदौली |  कमालपुर धीना पक्की रोड पर नव निर्माणाधीन शिवांश हास्पिटल भवन में रविवार को हॉस्पिटल के संस्थापक डा.रमाशंकर गुप्ता की अध्यक्षता में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई।


Also Read : 







बैठक मे मुख्य रूप से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की सावधान यात्रा को सफल बनाने के विषय में चर्चा किया गया। यह यात्रा 26 सितंबर से ही लखनऊ से प्रारम्भ होकर प्रदेश के 75 जिलों का भ्रमण करते हुए 16 अक्टूबर को जिला चन्दौली पहुंचेगी, उसी दिन तुलसी आश्रम में होने वाली सावधान यात्रा को सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया ।


 बैठक में सावधान यात्रा में  अधिकाधिक संख्या मे भीड़ इकट्ठा होने तथा बढ़ चढ़ कर भाग लेने पर बल दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव डाक्टर रमाशंकर गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्दर राजभर, जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग रामजी राजभर, जिला महासचिव डाक्टर सुदर्शन,मण्डल प्रभारी चन्द्रमा राजभर  जिला प्रमुख सचिव  शिवचन्द राजभर सहित मुन्नी देवी, सियाराम राजभर, जाले अंसारी, हवलदार राजभर, अमर राजभर, अयूब खाॅ , रिंजुल खाॅ ,छोटे खाॅ आदि उपस्थित रहे |


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.