छठ घाट पर भगवान भाष्कर को मुस्लिम बंधु ने अर्घ्य देकर हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल कायम किया

छठ घाट पर भगवान भाष्कर को मुस्लिम बंधु ने अर्घ्य देकर हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल कायम किया

सूर्योपासना पर्व छठ का त्यौहार रविवार को अस्ताचल सूर्य भगवान और सोमवार को सूर्योदय होते भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने के साथ शांति पूर्ण माहौल व सौहार्द के बीच सम्पन्न हुआ |

छठ घाट पर भगवान भाष्कर को मुस्लिम बंधु ने अर्घ्य देकर हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल कायम किया
डूबते सूर्य कोअर्घ्य देते प्रतिनिधि मु.दिलशेर. फोटो - PNP

👉कई वर्षों  से छठ पूजा पर श्रद्धा, लगन से घाट सफाई, लाइट हर व्यवस्था में अहम भूमिका निभाता है यह वर्ग

By- Diwakar Rai धीना, चंदौली | सूर्योपासना महापर्व छठ का त्यौहार रविवार को अस्ताचल सूर्य भगवान और सोमवार को सूर्योदय होते भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने के साथ शांति सौहार्द से सम्पन्न हो गया | 


वहीं एक मुस्लिम वर्ग के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रैथा मुहम्मद दिलशेर ने छठ पूजा करने की उत्सुक हिन्दू गरीब परिवारों को आर्थिक मदद देकर उनके छठ पूजा को सम्पन्न कराया। वे छठ घाट पर जाकर सूर्य अर्घ्य देकर हिन्दू मुस्लिम एकता गंगा जमुनी संस्कृति की मिसाल पेश की |

छठ घाट पर भगवान भाष्कर को मुस्लिम बंधु ने अर्घ्य देकर हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल कायम किया
 हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल कायम किया 


डीएम ईशा दुहन के निर्देश पर पुरे विकास खंड बरहनी /धानापुर के हर ग्राम सभा में समाज सेवी ग्राम प्रधानों ने अपने-अपने यहां पोखरों, नहरों, बहते नालों, सड़क के किनारे गड्ढों जहाँ छठ घाट बने रहे। वहां चाक चौबंद व्यवस्था बनी रही |


धीना थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज कमालपुर, अवहीं इंचार्ज , सुग्रीव गुप्ता, राजेश कुमार राय क्षेत्र में घाटों पर चक्रमण करते रहे। घाटों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात थे |


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram