सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जयंती पर पीजी कालेज में विविध कार्यक्रम आयोजित

सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जयंती पर पीजी कालेज में विविध कार्यक्रम आयोजित

पीजी कालेज सकलडीहा में विविधता में एकता के सूत्रधार सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जयंती पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया|

सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जयंती पर पीजी कालेज में विविध कार्यक्रम आयोजित

👉भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता के साथ-साथ राष्ट्रीय एकता दिवस की दिलाई गई शपथ

सकलडीहा, चंदौली । स्थानीय पीजी कालेज में विविधता में एकता के सूत्रधार सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जयंती पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिनमें भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता के साथ-साथ राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई।


भाषण प्रतियोगिता में विनोद विश्वकर्मा  प्रथम स्थान, राहुल राजभर द्वितीय स्थान एवं रियासत अली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं पोस्टर प्रतियोगिता में प्रीति कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में पीजी कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल वर्ण भेद तथा वर्ग भेद के कट्टर विरोधी थे। 


आगे कहा कि सरदार पटेल अपने बाल जीवन से ही अन्याय के विरुद्ध खड़े दिखाई पड़ते थे एक बार नदियाड में स्कूली शिक्षा के दौरान छात्र हितों के लिए लड़ाई लड़ते हुए स्कूल से ऊंची दाम पर बिक रही  किताबों को बंद कराया तथा बाजार से सस्ते दामों पर उपलब्ध कराया। 


भारत की एकता और अखंडता के लिए 562 छोटी बड़ी रियासतों को भारतीय संघ में विलीन कराया। दूसरे वक्ता के रूप में डॉ अभय कुमार वर्मा ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा किया गया किसान आंदोलन की सफलता पर देश की महिलाओं ने उन्हें सरदार की उपाधि दिया था।


इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक छात्र ऋषिकेश भारती, राहुल राजभर, आकाश गौतम, स्वरावली रियासत अली शुभम विनोद विश्वकर्मा कुमारी प्रीति शमा परवीन अनीशा प्रीति सर्ववेदी, आकांक्षा ज्योति आदि उपस्थित रहे।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram