डीएम ईशा दुहन ने कड़े निर्देश पर अवारा निराश्रित बेज़ुबान बछड़े सड़कों पर चट्टी चौराहों पर गांवों में झुण्ड के झुण्ड घूम रहे हैं, जो किसानों के खेतों में खड़ी फ़सल को नुकसान कर रहे हैं |
एकत्रित कर पिकअप में भरे जा रहे बछड़े |
इन्हे बीडीओ तत्काल पकड़वाकर गौशाला भेज दें । जिले में कहीं किसी भी क्षेत्र में इनके रहने की शिकायत मिली तो संबंधित बीडीओ जिम्मेदार होगें | बीडीओ बरहनी विकास सिंह की पहल पर ग्राम विकास अधिकारी खझरा मुरली श्याम, ग्राम प्रधान दिनेश कुमार ने मंगलवार देर शाम तक धीना बाजार अदि क्षेत्रों से कुल नौ निराश्रित बेज़ुबान अवारा बछडों को पकड़वा कर पिकअप से कुसहाँ गौशाला भेजा गया। डीएम के इस कार्य की क्षेत्रीय किसान, ग्रामीण प्रशंसा कर रहे हैं |