डीएम ईशा दुहन के निर्देश पर बेज़ुबान निराश्रित अवारा बछड़ों को भेजा गया गौशाला

डीएम ईशा दुहन के निर्देश पर बेज़ुबान निराश्रित अवारा बछड़ों को भेजा गया गौशाला

डीएम ईशा दुहन ने कड़े निर्देश पर अवारा निराश्रित बेज़ुबान बछड़े सड़कों पर चट्टी चौराहों पर गांवों में झुण्ड के झुण्ड घूम रहे हैं, जो किसानों के खेतों में खड़ी फ़सल को नुकसान कर रहे हैं | 

एकत्रित कर पिकअप में भरे जा रहे बछड़े 
By - Diwakar Rai / धीना, चंदौली | डीएम ईशा दुहन ने कड़े निर्देश जारी किये गये हैं की जिले में अवारा निराश्रित बेज़ुबान बछड़े सड़कों पर चट्टी चौराहों पर गांवो में झुण्ड के झुण्ड घूम रहे हैं जो किसानों के खेतों में ख़डी फ़सल को नुकसान कर रहे हैं साथ ही आवागमन मेँ बाधक बने हैं | जो स्कूल आने-जाने वाले छात्र छात्राओं, महिलाओं, दो चक्का, चार चक्का वाहनों मेँ टककर मारकर घायल कर दे रहे हैं |

पिकअप में भरे जा रहे बछड़े 

इन्हे बीडीओ तत्काल पकड़वाकर गौशाला भेज दें । जिले में कहीं किसी भी क्षेत्र में इनके रहने की शिकायत मिली तो संबंधित बीडीओ जिम्मेदार होगें | बीडीओ  बरहनी विकास सिंह की पहल पर ग्राम विकास अधिकारी खझरा मुरली श्याम, ग्राम प्रधान दिनेश कुमार ने मंगलवार देर शाम तक धीना बाजार अदि क्षेत्रों से  कुल नौ निराश्रित बेज़ुबान अवारा बछडों को पकड़वा कर पिकअप से कुसहाँ गौशाला भेजा गया। डीएम के इस कार्य की क्षेत्रीय किसान, ग्रामीण प्रशंसा कर रहे हैं |


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.