जनता इंटर कालेज बबुरा धीना में साइबर अपराध की रोकथाम पर जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
![]() |
फोटो -साइबर अपराध के विषय मेँ जानकारी देते मयंक राय |
By - दिवाकर राय धीना, चंदौली | जनता इंटर कालेज बबुरा धीना में साइबर अपराध की रोकथाम पर जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं को साइबर अपराध के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। वहीं छात्राओं ने साइबर अपराध के बारे में जागरूक होकर कई सवाल पूछे।
Also Read : Student-Police Project Program में कंदवा सब - इंस्पेक्टर बोले, " जीवन में अनुशासन बहुत जरूरी
कांस्टेबल कम्प्यूटर ऑपरेटर मयंक राय ने कहा कि आज कल बैंक से रिलेटेड फ्रॉड, सोशल मीडिया संबंधी फ्रॉड व अन्य साइबर अपराध तेजी से अपना पैर पसार रहा है। किसी को भी अपना निजी जानकारी देने का काम न करें। निजी जानकारी देने पर आपके साथ साइबर अपराध हो सकता है।
साइबर अपराध /फ्रॉड होने के की दशा में 155260 , 1930 नंबर पर डायल करे।इसके लिए cyberpolice.gov.in पर शिकायत दर्ज करने या थाने पर संचालित साइबर हेल्पडेस्क से संपर्क स्थापित कर सकते है। इस मौके पर प्रधानाचार्य अनुपम राय, बिनोद सिंह, कांस्टेबल राजीव यादव,अमन पासवान आदि रहे।